scorecardresearch
 

NewsWrap: लग गया साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण, पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

सुबह 9.15 मिनट पर साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण लग गया है. वहीं, कोरोना की महामारी के बीच दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योग मददगार साबित हो रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सुबह 9.15 मिनट पर साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण लग गया है. वहीं, कोरोना की महामारी के बीच दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योग मददगार साबित हो रहा है. चीन के साथ तनाव के बीच आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में योग और प्राणायाम किए. दोनों देशों के बीच तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि हम नजर बनाए हुए हैं. हालात मुश्किल हैं.

1- मंदिर बंद, सूर्य ग्रहण के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोले जाएंगे कपाट

आज साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर ये सूर्य ग्रहण लगना शुरू हो जाएगा, लेकिन भारत में ये सुबह 10 बजे से दिखना शुरू होगा. सूर्य ग्रहण करीब 6 घंटे तक रहेगा. ग्रहण का सूतक काल शनिवार को रात करीब 10 बजकर 15 मिनट से लग चुका है.

Advertisement

2- पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित लोग ले रहे योग से ताकत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग कोरोना से लड़ने में मददगार साबित हो रहा है. उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन एकजुटता का दिन है. ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है.

3- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: लद्दाख में बर्फ की चादर पर ITBP के जवानों ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के जवानों ने योग और प्राणायाम किया. लद्दाख में बर्फ से ढकी सफेद जमीन पर आईटीबीपी जवानों के एक दल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग अभ्यास किया. लद्दाख में जिस जगह पर इन जवानों ने योग किया वहां तापमान जीरो डिग्री से नीचे है.

4- भारत-चीन तनाव पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- दोनों देशों से कर रहे बातचीत, हालात मुश्किल

गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया. दोनों देशों के रिश्तों में आई तल्खी पर अमेरिका भी नजर बनाए हुए है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत और चीन से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत मुश्किल है.

Advertisement

5- J-K: भारतीय सेना के जॉइंट ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की सक्रियता से आतंकी घबरा गए हैं. रविवार को भी भारतीय सेना की नॉर्दर्न कमांड ने जॉइंट ऑपरेशन में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. सेना ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मारे गए इस आतंकी के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. अभी भी सेना का ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
Advertisement