संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे में भारत में लिंग भेद की समस्या, महिलाओं के प्रति भेदभाव और भारतीय समाज में बेटे की जरूरत से ज्यादा चाह के बारे में विस्तार से बताया गया है. भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर विवाद फिर गहराने के आसार नजर आ रहे हैं. एक साथ पढ़िए सोमवार शाम की बड़ी खबरें.
1- क्या आपको पता है इस साल इकोनॉमिक सर्वे का रंग गुलाबी क्यों है?
इस साल इकोनॉमिक सर्वे को गुलाबी रंग में छापा गया है. ऐसा जानबूझकर इसलिए किया गया है, जिससे लोगों का ध्यान लिंगभेद की तरफ खींचा जा सके और महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने की मुहिम को आवाज दी जा सके. सोमवार को संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे में भारत में लिंग भेद की समस्या, महिलाओं के प्रति भेदभाव और भारतीय समाज में बेटे की जरूरत से ज्यादा चाह के बारे में विस्तार से बताया गया है.
2- डोकलाम पर फिर गहराया विवाद, चीन का दावा- यह इलाका हमारा है, निर्माण कार्य जारी
भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर विवाद फिर गहराने के आसार नजर आ रहे हैं. चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार कहा कि वह डोकलाम में आधारभूत सैन्य ढांचे का निर्माण इसलिए कर रहा है क्योंकि यह क्षेत्र उसके अधिकार क्षेत्र में आता है. हालांकि उसने इस मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की बात भी कही है.
3- किंग्स इलेवन में जाते ही पंजाबी हुए गेल, बिस्तर पर भी पगड़ी में दिखे
आईपीएल नीलामी के पहले दिन कई नामी क्रिकेटर 'अनसोल्ड' रह गए. इसमें लिस्ट में टी-20 के बादशाह कहे जाने वाले क्रिस गेल का भी नाम था. 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ पहले दिन गेल को कोई खरीददार नहीं मिला. नीलामी के दूसरे दिन भी पहली बार में उन्हें खरीदने के लिए कोई टीम नहीं आई.
4- Economic Survey 2017-18: तेज रहेगी ग्रोथ, पर चुनौतियां बरकरार, 10 खास बातें
केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट 7 से 7.5 फीसदी के बीच रह सकती है. वहीं वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान ग्रोथ रेट 6.75 फीसदी रहने का अनुमान है. लिहाजा, केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए अर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक मोजूदा समय में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से भागने वाली अर्थव्यवस्था है.
5- राज्यपाल की फटकार पर कासगंज हिंसा में पहली बड़ी कार्रवाई, SP सुनील सिंह हटाए गए
राज्यपाल राम नाईक की सख्त टिप्पणी के बाद यूपी सरकार ने कासगंज दंगा मामले में पहली बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने कासगंज के एसपी सुनील सिंह को हटा दिया है. उनकी जगह पीयूष कुमार श्रीवास्तव कासगंज के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं. कासगंज में आज हिंसा थम गई है. शहर अब धीरे-धीरे सामान्य परिस्थिति की तरफ लौट रहा है. इस घटना पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि जो कासगंज में हुआ है वो किसी को भी शोभा नहीं देता है.