आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की बनाई गई बिल्डिंग 'प्रजा वेदिका' को तोड़ा जा रहा है. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं, जहां वो सुरक्षा हालात और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा बिहार में एक एसयूवी ने तीन किशोर बच्चों को कुचल डाला, जिसमें उनकी मौत हो गई. इसके बाद नाराज स्थानीय लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर ड्राइवर को मार डाला. पढ़िए बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
तोड़ा जा रहा है चंद्रबाबू नायडू का बनाया 'प्रजा वेदिका', यहीं लगाते थे जनता दरबार
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की बनाई गई बिल्डिंग 'प्रजा वेदिका' को तोड़ा जा रहा है. इस बिल्डिंग में चंद्रबाबू नायडू अधिकारियों, पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग करने के अलावा जनता दरबार लगाते थे. विदेश यात्रा से लौटने के बाद चंद्रबाबू नायडू 'प्रजा वेदिका' के बगल में स्थित अपने आवास में मौजूद हैं. मौके पर टीडीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. विरोध के बीच एक जेसीबी, 6 ट्रक और 30 मजदूर बिल्डिंग को तोड़ रहे हैं. 'प्रजा वेदिका' चंद्रबाबू नायडू के बंगले से सटा है. इसे वो अपने मुख्यमंत्री काल में कार्यालय की तरह इस्तेमाल करते थे और जनता के साथ-साथ अधिकारियों से रूबरू होते थे.
आज से मिशन कश्मीर पर अमित शाह, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और आतंक पर प्रहार एजेंडे में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी बुधवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे. अपने दौरे के दौरान अमित शाह राज्य की सुरक्षा की स्थितियों का जायजा लेंगे और विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. श्रीनगर में अमित शाह बैठक के दौरान आंतरिक सुरक्षा के साथ अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह अमरनाथजी गुफा मंदिर भी जा सकते हैं. अमरनाथ यात्रा पहली जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी. इससे पहले के कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह 30 जून को एक दिन के लिए कश्मीर घाटी जाने वाले थे.
मायावती से मिले 'धोखे' का बदला लेगी सपा, ब्लू प्रिंट तैयार-एक्शन का इंतजार
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती जिस तरह समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक के बाद एक हमले कर रही हैं, उससे सपा खेमा भड़का हुआ है. अखिलेश ने इस मुद्दे पर पार्टी नेताओं को किसी भी तरह की बयानबाजी से रोक रखा है, जिसके चलते सपा नेता बसपा और मायावती के खिलाफ अपनी भड़ास को दबाए रखने पर मजबूर हैं लेकिन अंदरखाने माया से मिले धोखे का बदला लेने का ब्लू प्रिंट भी तैयार किया जा रहा है. कोशिश माया के वोट बैंक में सेंधमारी की है, जिसे अखिलेश यादव संपर्क और संवाद के फॉर्मूले से अंजाम देना चाहते हैं.
ईरानी तेल-रूसी मिसाइल, ये हैं वो बड़े मुद्दे जिनपर अड़े हैं भारत और अमेरिका
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत कुछ वैश्विक संकटों के साथ हुई. इसमें सबसे बड़ी परेशानी है अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ती हुई तल्खी, जिसका असर सीधा तेल पर पड़ता है. इस तनाव भरे माहौल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से होगी. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर बात हो सकती है, जिसमें तेल संकट, S-400 मिसाइल सिस्टम जैसे अहम मुद्दे हैं. दोनों देश अपने-अपने तर्क देकर बात मनवाने में लगे हुए हैं, अब कौन किस शर्त पर अड़ा है या क्या मांग रख रहा है..जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
पटना में SUV ने तीन बच्चों को कुचला, भीड़ ने ड्राइवर को मार डाला
बिहार के पटना के कुम्हार इलाके में एसयूवी की चपेट में आने से तीन किशोर बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. भीड़ की पिटाई से ड्राइवर की भी मौत हो गई है. मौके पर पुलिस के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब भीड़ ने कानून को अपने हाथ लिया हो और किसी की हत्या की हो. इससे पहले झारखंड के खरसावां में भीड़ ने एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. युवक की हत्या मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में की गई थी. इस पूरे मामले को लेकर काफी विवाद भी हुआ और विपक्ष को केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया.