चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से निपटने के लिए मोदी सरकार में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है, जिसके मुताबिक लॉकडाउन तीन फेज में खुलेगा. पढ़िए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
30 जून तक बढ़ा देशभर में लॉकडाउन, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल, सैलून खोलने की इजाजत
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है. कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है. गाइडलाइंस के मुताबिक, लॉकडाउन तीन फेज में खुलेगा. सरकार ने पहले फेज के तहत 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, सैलून, रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि सरकार ने शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है. बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश फिलहाल लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है.
लॉकडाउन 5.0 में कहां मिलेगी छूट, कहां जारी रहेगी पाबंदी, यहां जानें सब
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है. ये गाइडलाइन्स एक जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी. नए दिशानिर्देशों के मुताबिक रात का कर्फ्यू जारी रहेगी. जो जरूरी चीजें हैं, उनके लिए कोई कर्फ्यू नहीं रहेगा. रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा. अभी तक यह शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था. स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोले जाने पर फैसला सरकार बाद में लेगी. मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-चर्च खोल दिए जाएंगे.
नड्डा बोले- महाराष्ट्र में अकेले चल पड़ी है बीजेपी, बिहार में नीतीश ही नेता
ई-एजेंडा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर साफ किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. बीजेपी वहां अकेले चुनाव नहीं लड़ेगी. नीतीश कुमार वहां एनडीए के नेता होंगे. मोदी सरकार की आलोचनाओं को लेकर नड्डा ने कहा कि सरकार आलोचनाओं को सकारात्मक तौर पर लेती है और उसी हिसाब से अपने फैसलों में सुधार भी करती है. कोरोना संकट के बीच कामकाज के बदलते तौर तरीकों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना के साये में हम काम करने के लिए तैयार हैं.
मास्को जा रहे एअर इंडिया के पायलट की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बीच रास्ते से लौटा प्लेन
कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली एयरपोर्ट से शनिवार को मास्को जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट को बीच से उस समय वापस लौटना पड़ा, जब पता चला कि उस फ्लाइट का पायलट कोरोना संक्रमित है. फ्लाइट को रास्ते में से ही दिल्ली वापस बुला लिया गया. दरअसल, शनिवार सुबह दिल्ली से मॉस्को के लिए रवाना हुई एक फ्लाइट पर सवार पायलटों में से एक पायलट कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद फ्लाइट को वापस लौटाने का निर्णय लिया गया. फ्लाइट निकलने से पहले पायलट की कोरोना की जांच की जाती है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान में कहा है कि जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं.
e-एजेंडा: मोदी सरकार बताए कि 10 दिन में 80 मजदूर ट्रेन में कैसे मर गए- ओवैसी
मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम e-एजेंडा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शिरकत की. इस दौरान ओवैसी ने लॉकडाउन और मजदूरों के हालातों पर कई सवाल उठाए. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. सरकार एक साल का जश्न किस कारण से मना रही है. कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन पूरी तरह से असंवैधानिक है. लॉकडाउन के कारण देश के 25 करोड़ मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.