चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. इस महामारी ने विश्वभर में 5 लाख 49 हजार 604 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 24 हजार 906 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 720 से ज्यादा पहुंच चुकी है, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वो कोरोना से संक्रमित हैं. ब्रिटिश पीएम का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है. इससे पहले प्रिंस चार्ल्स के भी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बुधवार को क्लेरेंस हाउस ने घोषणा की थी कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मगर उनका स्वास्थ्य ठीक है. 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था.
इस बार नहीं कटेगी आपके लोन की EMI? यहां जानें अपने 8 सवालों के जवाब
कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया. इस हालात में उन लोगों को सबसे ज्यादा टेंशन हो रही है जिनकी हर महीने होम, कार या पर्सनल लोन की ईएमआई यानी किस्त जाती है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस चिंता को दूर करने के लिए कदम जरूर उठाया लेकिन अब भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल चल रहे हैं. ऐसे ही 8 सवालों का जवाब जानने और अपनी कन्फ्यूजन दूर करने के लिए इस खबर को क्लिक करके पढ़िए.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 नए केस, 4 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 75 नए पॉजिटिव केस आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने आगे बताया कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 724 है और 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बीते 48 घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस के 117 केस सामने आए हैं. महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय रोज बुलेटिन जारी करता है, जिसमें पिछले 24 घंटे में आए केस की जानकारी दी जाती है.
FB मैसेंजर में मिलेंगी कोरोना से जुड़ी हेल्प, पीएम ने किया ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा है कि COVID-19 से जुड़ी सभी जानकरियां जो आपके लिए जरूरी हैं वो आपको फेसबुक इनबॉक्स MyGovIndia के तरफ से दी जाएंगी. इस ट्वीट में एक लिंक है जहां क्लिक करने से ये फेसबुक मैसेंजर पर रीडायरेक्ट होता है. ये मैसेंजर हैंडल MyGov Corona Hub के नाम से है. जैसे ही आप इस मैसेंजर हैंडल पर जाएंगे तो आपको चैट बॉक्स में Get Started का ऑप्शन मिलेगा. यहां मैसेंजर बॉट्स आपको कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां देते हैं.
कोरोना: बिहार सरकार के मंत्री ने शेयर किया नंबर, कहा- फोन करें, मिलेगी मदद
बिहार सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने लॉकडाउन की वजह से देश के कई हिस्सों में फंसे हुए बिहारियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. लॉकडाउन की वजह से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों में फंसे हुए बिहारियों की सहायता के लिए नीरज कुमार ने अपना निजी मोबाइल नंबर जारी किया है 9431009641. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोग जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको वहीं पर मदद पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने उन राज्यों से अपील की है.