देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....
11.31PM: अरब सागर में डूबा केमिकल से लदा जहाज, जहाज पर 26 क्रू मेंबर सवार थे, सभी को बचाया गया.
10.41PM: आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा, 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा. सुरक्षा बल को अलर्ट किया गया.
9.51PM: बारिश से बेहाल उत्तराखंड, NDMA ने 11 लोगों के मौत की पुष्टि की.
9.50 PM: हिमाचल: किन्नौर में भूस्खलन , 8 लोगों की मौत , करीब 1500 लोग फंसे
9.30PM: कैलाश मानसरोवर यात्रा रोकी गई.
8.20 PM: राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं: मनमोहन सिंह
8.10 PM: उत्तराखंड के हालात के मद्देनजर बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन फिलहाल रोका. 18 जून से शुरू होना था बीजेपी का जेल भरो आंदोलन
6.27 PM: मेरी जगह ले सकते हैं राहुल गांधीः मनमोहन सिंह
6.26 PM: यूपीए की कमान संभालने के लिए फिट हैं राहुल गांधीः मनमोहन सिंह
6.26 PM: देश की जनता मोदी के बारे में जानती हैः मनमोहन सिंह
6.26 PM: नरेंद्र मोदी पर मनमोहन सिंह ने निशाना साधा.
6.25 PM: हमें सही सोच वाले सभी दलों की जरूरतः मनमोहन सिंह
6.24 PM: मनमोहन सिंह ने नीतीश कुमार को सेकुलर नेता बनाया.
6.23 PM: BJP-JDU गठबंधन पर मनमोहन सिंह ने कहा, राजनीति में कोई स्थायी दोस्त और दुश्मन नहीं होता
6.21 PM: हमें लोगों का भरोसा मिलेगाः मनमोहन सिंह
6.20 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, तीसरी बार यूपीए की सरकार बनेगी
6.10 PM: मल्लिकार्जुन खड़गे को नया रेल मंत्री बनाया गया.
5.58 PM: राज्य मंत्री संतोष चौधरी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मिला.
5.57 PM: माणिक राव गावित को सामाजिक कल्याण मंत्रालय मिला. वे राज्य मंत्री बनाए गए.
5.56 PM: ईएमएस नचियप्पन को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री बनाए गए.
5.55 PM: जेडी सीलम वित्त राज्यमंत्री बनाए गए.
5.50 PM: जे डी सीलम ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं.
5.48 PM: ईएमएस नचियप्पन ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. 1972 से कांग्रेस जुड़े हुए हैं.
5.46 PM: संतोष चौधरी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. पंजाब के होशियारपुर से सांसद हैं संतोष चौधरी.
5.45 PM: माणिकराव गावित ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. पहले गृहराज्य मंत्री रह चुके हैं.
5.43 PM: केएस राव ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 1984 में पहली बार लोकसभा सांसद बने.
5.41 PM: गिरिजा व्यास ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 67 साल की हैं गिरिजा व्यास. 1991 में पहली बार लोकसभा के लिए चुनी गईं.
5.40 PM: ऑस्कर फर्नांडीस ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 72 साल के फर्नांडीस पहली बार 1980 में लोकसभा सदस्य बनें.
5.38 PM: सीसराम ओला ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. 86 साल के ओला राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
4.34 PM: संगठन में युवा और अनुभव को जगहः अजय माकन
4.32 PM: राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस आगे बढ़ रही हैः अजय माकन
4.31 PM: एनडीए का कुनबा छोटा होता जा रहा हैः अजय माकन
4.30 PM: अजय माकन को मीडिया सेल का प्रभार मिला है.
4.00 PM: स्पॉट फिक्सिंगः अजीत चंदीला को तीन दिन की पुलिस हिरासत
3.52 PM: नीतीश के पाखंड का पर्दाफाश करूंगाः सुशील मोदी
3.51 PM: नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडीस का भी अपमान कियाः सुशील मोदी
3.50 PM: पटना में रोड शो करेंगे बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी
3.40 PM: स्पॉट फिक्सिंगः क्रिकेटर अजीत चंदीला को तीन दिन की पुलिस हिरासत
3.06 PM: 28 जून से खेला जाएगा वनडे सीरीज. भारत के अलावा वेस्टइंडीज और श्रीलंका हैं अन्य दो टीमें.
3.05 PM: वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले त्रिकोणीय एकदिवसीय
श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान. भारतीय क्रिकेट टीम में कोई बदलाव
नहीं. टीम कुछ इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, मुरली विजय,
रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर
अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, इरफान पठान, अमित मिश्रा
और आर विनय कुमार.
3.00 PM: हरियाणा के हिसार में दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत. भारी बारिश के कारण दीवार गिरी. मरने वाले बिहार के हैं.
2.38 PM: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, जेडीयू के लोग धर्मनिरपेक्ष हैं.
2.20 PM: हिमाचल प्रदेशः किन्नौर में भूस्खलन से 8 लोगों की मौत.
1.32 PM: बिहार कांग्रेस के चीफ अशोक चौधरी ने कहा, नरेंद्र मोदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार हमारे साथ हैं.
1.22 PM: माणिकराव गवित, संतोष चौधरी, जेडी सीलम और ईएमएस नचियाप्पन बनेंगे राज्य मंत्री.
1.21 PM: पीटीआई के हवाले से खबर. सीसराम ओला, ऑस्कर फर्नांडीस, गिरिजा व्यास और केएस राव लेंगे कैबिनेट मंत्री पद की शपथ.
1.20 PM: कैबिनेट में फेरबदल. सोमवार शाम 8 मंत्री लेंगे शपथ. 4 केंद्रीय मंत्री और 4 राज्य मंत्री करेंगे शपथ ग्रहण.
1.12 PM: हिमाचल प्रदेशः किन्नौर में नेशनल हाइवे-22 बंद. भारी बर्फबारी के कारण हाइवे बंद.
1.11 PM: हिमाचल प्रदेश के सांगला फंसे सीएम वीरभद्र सिंह. खराब मौसम की वजह से फंसे.
1.10 PM: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, नीतीश कुमार का कोई सिद्धांत नहीं है.
12.17 PM:
हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के पार. खतरे के निशान से 1.55 मीटर ऊपर
पहुंचीं गंगा. शाम तक खतरे के निशान से 2 मीटर से भी ऊपर पहुंचने की आंशका.
12.15 PM: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर इलाके में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पर्यटक फंसे. करीब 300 पर्यटक किन्नौर में फंसे.
11.31 AM: एनडीए से अलग होने की वजह BJP हैः नीतीश कुमार
11.30 AM: बीजेपी ने समर्थन वापस लेने के लिए मजबूर कियाः नीतीश कुमार
11.29 AM: बुजुर्ग नेता को भूल गए बीजेपी के लोगः नीतीश कुमार
11.28 AM: प्रोटोकॉल की वजह से मोदी की तारीफ कही थीं: नीतीश कुमार
11.27 AM: मैंने अटल-आडवाणी युग की तारीफ कीः नीतीश कुमार
11.27 AM: बीजेपी ने अटल-आडवाणी से विश्वासघात कियाः नीतीश कुमार
11.26 AM: बीजेपी ने अपने नेताओं से विश्वासघात कियाः नीतीश कुमार
11.26 AM: हमने कोई विश्वासघात नहीं कियाः नीतीश कुमार
11.23 AM: बीजेपी के नए नेतृत्व के साथ चल पाना संभव नहीं: नीतीश कुमार
11.22 AM: हमने मिलकर अच्छा काम किया उसे याद किया जाना चाहिएः नीतीश कुमार
11.21 AM: मुझे बीजेपी नेतृत्व से कभी शिकायत नहीं रहीः नीतीश कुमार
11.20 AM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जैसे ही बाहरी नेता ने हस्तक्षेप करना शुरू किया, गठबंधन में समस्या खड़ी हो गई.
11.11 AM: आरबीआई ने सीआरआर और रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया.
11.10 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लिया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं.
10.37 AM: नीतीश कुमार ने भस्मासुर की भूमिका निभाई हैः गिरिराज सिंह
10.36 AM: नीतीश कुमार ने 11 करोड़ बिहारियों को धोखा दियाः गिरिराज सिंह
10.35 AM: मोदीजी को मुद्दा बनाकर नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ाः गिरिराज सिंह
10.17 AM: उत्तराखंड में करीब 25 हजार लोग फंसे.
9.07 AM: बारिश में फंसे यात्रियों को राहत कैंप में पहुंचाया गया है: राजेश कुमार, डीएम उत्तरकाशी
9.06 AM: सभी यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है और सेना को अलर्ट किया गया है: राजेश कुमार, डीएम उत्तरकाशी
9.02 AM: उत्तरकाशी के डीएम राजेश कुमार ने बताया कि उनके इलाके में किसी की मौत की खबर नहीं है.
8.59 AM: उत्तराखंड: केदारनाथ में 60 लोगों के मरने की आशंका
8.99 AM: भारी बारिश से उत्तराखंड और नेपाल को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त.
8.38 AM: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के घारचुला के तपोवन कॉलोनी का आधा हिस्सा बहा.
8.29 AM: उत्तराखंड: प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए 0135-2710334, 0135-2710335, 0135-2710233
8.15 AM: उत्तराखंड के धनौल्टी में बादल फटा, 400 लोग फंसे.
7.37 AM: केदारनाथ
में 50 लोगों की मौत की आशंका, अब तक 5 शव निकाले गए, भारी बारिश से फटा
वासुका ताल, वासुका ताल के फटने से 50 से ज्यादा बहे, राहत-बचाव का काम
जारी.
6.30AM: भारी बारिश से उत्तर भारत में बेहाल हुए लोग,
भूस्खलन से उत्तरकाशी में 25 हजार से ज्यादा लोग फंसे, चार धाम के साथ
हेमकुंड साहिब यात्रा भी ठप.
6.30AM: बारिश से
रास्ता कटने से हजारों लोगों के साथ जोशीमठ में फंसे क्रिकेटर हरभजन सिंह,
परिवार के साथ हेमकुंड़ साहिब के दर्शन करने गए थे भज्जी.
6.30AM: यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया करीब पांच लाख क्यूसेक पानी, बाढ़ के पानी में फंसे करीब पचास लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
6.30AM: मूसलाधार बारिश से पुणे में फिर आफत, दीवार गिरने से चार लोगों की मौत.
6.25 AM: चुनावी तैयारी में आज मनमोहन बनाएंगे अपनी नई टीम, शाम को पांच कैबिनेट और छह राज्यमंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ.
6.20 AM: ठाणे से सटे भिवंडी में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को किया काबू.
5.55 AM: चैंपियंस ट्राफी में बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 10 रन से हराया, आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत.