कांग्रेस ने शुक्रवार को राजस्थान के खनन घोटाले का मुद्दा उठाया. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. वहीं, श्रीनगर में ईद का खुशनुमा माहौल हिंसक तनाव में तब्दील हो गया. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें.
1. कांग्रेस का आरोप- खनन घोटाले में शामिल थीं वसुंधरा
कांग्रेस ने शुक्रवार को राजस्थान के खनन घोटाले का मुद्दा उठाया. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इसे देश का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया.
2. श्रीनगरः ईद की नमाज के बाद भड़की हिंसा, 5 लोग घायल
श्रीनगर में ईद का खुशनुमा माहौल हिंसक तनाव में तब्दील हो गया. ईद की नमाज के बाद पाकिस्तान और इस्लामिक स्टेट (IS) के झंडे लहराए गए. प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी भी की.
3. दाऊद से जुड़े 1000 करोड़ के हवाला रैकेट का पर्दाफाश
कोलकाता में इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने करीब 1000 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट का खुलासा किया है. आशंका जताई जा रही है कि इस रैकेट का संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से हो सकता है.
4. दशहरा पर PM मोदी को नहीं बुलाने पर अड़े अग्रवाल ने छोड़ी कमेटी
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल ने शुक्रवार को रामलीला मैदान कमेटी के मुख्य संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया. क्योंकि उन्हें दशहरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करना मंजूर नहीं था. कमेटी के अध्यक्ष ओपी कत्याल ने यह दावा किया.
5. फैन्स द्वारा पीछा करने पर ऐश्वर्या राय की सिक्योरिटी बढ़ाई गई
फिल्म 'जज्बा' के प्रमोशन इवेंट के दौरान ऐश्वर्या राय का पीछा करने वाले फैन्स के चलते ऐश्वर्या राय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. दरअसल यह फैसला तब लिया गया जब हाल ही में ऐश्वर्या राय मुंबई के एक नाइट क्लब में अपनी फिल्म 'जज्बा' की रैप अप पार्टी में शरीक हुई.