दवा कंपनी भारत बायोटेक ने टाइफाइड की नई वैक्सीन टाइपबार-टीसीवी पेश करने की घोषणा की. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला क्लिनिकल रूप से प्रमाणित टाइफाइड संयुग्मी वैक्सीन है.
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम एल्ला ने कहा कि यह वक्सीन छह महीने के शिशु से लेकर वयस्कों तक के लिए होगा. कंपनी का कहना है कि यह नया टीका लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण है.
भारत बायोटेक, जो पहले से ही टाइफाइड के लिए वैक्सीन बनाती आ रही है, ने कहा कि नया वैक्सीन पहले से मौजूद वैक्सीन से अधिक कारगर साबित होगा और साथ ही इसका प्रभाव लंबे समय तक बना रहेगा. अभी जो वैक्सीन बाजार में मौजूद हैं उनका असर केवल दो से तीन साल के लिए होता है.
हालांकि कंपनी इस वैक्सीन के दाम का खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने बताया कि यह वैक्सीन दो-तीन हफ्ते में बाजार में उपलब्ध हो जाएगा.