scorecardresearch
 

राज्यसभा में मार्शलों की नई ड्रेस पर बोले जयराम रमेश- क्या आप मार्शल लॉ लगाना चाहते हैं?

मार्शल की यूनिफॉर्म बदलने का फैसला करीब एक साल पहले लिया गया था. इसके पीछे मकसद मार्शल की यूनिफॉर्म को आधुनिक वक्त के अनुरूप बदलने का था. यूनिफॉर्म बदलने से पहले विभिन्न सदनों के मार्शल की पोशाकों का अध्ययन और वेब पर रिसर्च की गई.

Advertisement
X
कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश (फाइल फोटो-IANS)
कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश (फाइल फोटो-IANS)

  • राज्यसभा का 250वां सत्र शुरू, बदली मार्शलों की ड्रेस
  • जयराम रमेश ने पूछा, क्या मार्शल लॉ लगाने चाहते हैं?
  • सभापति ने कहा कि न उठाएं बिना महत्व का मुद्दा
राज्यसभा के ऐतिहासिक 250वें सत्र की सोमवार को शुरुआत हुई. हालांकि इस सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सदन का ध्यान मार्शलों की सेना जैसी यूनिफॉर्म पर दिलाया. जयराम रमेश ने कहा, 'क्या आप मॉर्शल लॉ लगाना चाहते हैं?' इस पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा, 'इतने महत्वपूर्ण घंटे में बिना महत्व के मुद्दे को मत उठाइए.'

संसद के शीतसत्र के पहले दिन राज्यसभा के सदस्यों को मार्शल की नई यूनिफॉर्म देखकर हैरानी हुई. बदलाव से पहले संसद सुरक्षा सेवा के सदस्य मार्शल साफे के साथ भारतीय पोशाक में दिखते थे. लेकिन अब मार्शल की नई यूनिफॉर्म सेना और सिविल यूनिफॉर्म से मिलती है. अब नई पोशाक में साफे की जगह कैप ने ले ली है. हालांकि इस का रंग नीला है.

Advertisement

सभापति के अनुमोदन पर बदली गई यूनिफॉर्म

सूत्रों ने बताया कि मार्शल की यूनिफॉर्म बदलने का फैसला करीब एक साल पहले लिया गया था. इसके पीछे मकसद मार्शल की यूनिफॉर्म को आधुनिक वक्त के अनुरूप बदलने का था. यूनिफॉर्म बदलने से पहले विभिन्न सदनों के मार्शल की पोशाकों का अध्ययन और वेब पर रिसर्च की गई. आखिर में राज्यसभा के सभापति का अनुमोदन मिलने पर यूनिफॉर्म बदलने का फैसला किया गया. 

court-order_111819082746.jpgकोर्ट की ओर से जारी आदेश

ऐसी है मार्शलों की नई ड्रेस

सूत्रों ने बताया कि चार मार्शल को चमकदार पीतल के बटनों वाली नेवी ब्लू यूनिफॉर्म के दो सेट और कैप दी गई हैं. सर्दियों को देखते हुए यूनिफॉर्म का कपड़ा मोटा रखा गया है. इसी तरह गर्मियों में मार्शल को इसी स्टाइल में सफेद सूती पोशाक दी जाएगी . सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु की विधानसभाओं में मार्शल की ड्रेस इसी तरह की होती है. 26 नवंबर को संविधान को अस्तित्व में आए 70 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाया गया है.

Advertisement
Advertisement