जल संरक्षण को जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 23 से 28 अगस्त तक 'वर्ल्ड वॉटर वीक' आयोजित कर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के मकसद से कंपनी ने एक मॉडल कॉन्सेप्ट डिजाइन किया है, जिसमें 'जल की जागरूकता' पर मॉड्यूल होंगे और इन्हें स्कूलों और ग्रामीण समाज के संयुक्त स्वामित्व से शुरू किया जाएगा.
नेस्ले इंडिया ने गांव के 1,80,000 विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए 260 से ज्यादा वॉटर और सैनिटेशन प्रोजेक्ट क्रियान्वित किए हैं. कंपनी का दावा है कि वह स्कूलों में लड़कियों के लिए सैनिटेशन सुविधाएं और टॉयलेट बनवा रही है.
नेस्ले इंडिया कर्नाटक में अगले तीन साल में कबीनी कैचमेंट क्षेत्र से कृषि में जल के प्रयोग को कम करने के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिससे कृषि उत्पादकता बेहतर होगी. यह प्रोजेक्ट एजीएसआरआई की मदद से किसानों को सिस्टम ऑफ राइस इंटेसिफिकेशन और सस्टेनेबल शुगरकेन कैंपेन पर प्रशिक्षण देगा.