scorecardresearch
 

FDI का फैसला वापस लेगा NDA: राजनाथ

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर केंद्र में NDA की सरकार बनी तो वो रिटेल में एफडीआई के फैसले को वापस लेगी.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर केंद्र में NDA की सरकार बनी तो वो रिटेल में एफडीआई के फैसले को वापस लेगी.

काशी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के रहते देश में आर्थिक मोर्चे पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है. दूसरी तरफ कूटनीतिक कुशलता की कमी से देश बाहरी और आंतरिक सुरक्षा के संकट से गुजर रहा है.

राजनाथ ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर विफलता के कारण देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है.

उन्होंने कहा, ‘जब भी थोक मूल्य सूचकांक कम होता है, सरकार कहती है महंगाई घट गई, लेकिन आमजन के लिये महंगाई का सीधा सरोकार थोक मूल्य नहीं बल्कि खुदरा मूल्य पर आधारित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से होता है जो कि इस समय 11 प्रतिशत पर है. सरकार का राजकोषीय घाटा भी लगातार बढ़ रहा है.’

उन्होंने कहा कि केन्द्र में राजग की सरकार के सत्ता में आने पर खुदरा व्यापार में एफडीआई पर मौजूदा सरकार के फैसले को वापस लिया जायेगा.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मनमोहन सरकार ने बहुब्रांड खुदरा व्यापार में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दी है. व्यापारी इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार को लेकर केन्द्र की संप्रग सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इसने स्वतंत्र भारत के इतिहास में भ्रष्टाचार का रिकार्ड बनाया है.

एंग्लो-इटैलियन कंपनी अगस्तावेस्टलैंड के साथ हेलीकाप्टर सौदे में कथित घोटाले का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि रक्षा सौदों में घोटाला देश की सुरक्षा के लिये खतरनाक है. उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ तेजी से कारवाई की मांग की.

उन्होंने चीन के बढ़ते रक्षा बजट और चीन की पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकियों पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और श्रीलंका के सहारे चीन की भारत के चारों तरफ घेराबंदी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि कूटनीतिक कमजोरी और दृढ इच्छाशक्ति नहीं होने की वजह से केन्द्र सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं कर पा रही.

राजनाथ ने कानून एवं व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. राज्य में अराजकता का माहौल है, भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सांप्रदयिक घटनायें भी बढ़ रही हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर बांटे जा रहे बेरोजगारी भत्ते और लैपटॉप पर राजनाथ ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को बख्शीश नहीं चाहिये. उन्हें रोजगार का साधन चाहिये. इसके लिये समग्र कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिये.

Advertisement
Advertisement