मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जन्मदिन मनाया. पीएम मोदी 69 साल के हो गए हैं. जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. मंगलवार को पीएम मोदी को बधाइयों का तांता लगा हुआ था, लेकिन एक बधाई ऐसी भी आई जिससे मोदी भी गदगद हो गए.
दरअसल, नगालैंड के कुछ बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई कुछ खास अंदाज में दी. नगालैंड की सामाजिक कार्यकर्ता तेमसुला इमसोंग ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उंगमा के रहने वाले कुछ बच्चों ने गाना गाकर पीएम मोदी को बर्थडे विश किया.
वीडियो में तीन छोटी बच्चियां बर्थडे सॉन्ग गा रही हैं और उनके साथ बैठा एक लड़का गिटार बजा रहा है. इसी वीडियो को देख पीएम मोदी गदगद हो गए, उन्होंने इस ट्वीट पर रिप्लाई भी दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘इंटरनेट पर आज दिखने वाली सबसे खास चीज़ है. इसके लिए शुक्रिया!!!’ प्रधानमंत्री ने इसके साथ लिखा कि नमो मर्चेंटाइज़ जल्द ही आपसे संपर्क करेगा और कुछ गिफ्ट आपको देगा.
We can't wait to see them in NaMo Merchandise. Sending soon 😊
— NaMo Merchandise (@namomerchandise) September 17, 2019
नमो मर्चेंटाइज़ प्रधानमंत्री की नमो एप का ही एक हिस्सा है, जहां से लोग नरेंद्र मोदी के नाम की टी-शर्ट, कप, मग, टोपी समेत अन्य कई तरह के सामान खरीद सकते हैं. प्रधानमंत्री ने जब ये बात कही तो तुरंत ही नमो मर्चेंटाइज़ का भी जवाब आ गया. हम जल्द ही उन्हें उनके गिफ्ट भेजेंगे, इस पल का हम इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में बधाई संदेश मिले, जिनमें से कुछ का पीएम ने जवाब भी दिया. फिर चाहे दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के द्वारा दी गई बधाई हो, नेताओं-मंत्रियों के द्वारा दी गई शुभकामनाएं हो या फिर फिल्मी हस्तियों के द्वारा भेजे गए संदेश हों.