चार बार के चैम्पियन राफेल नडाल ने आज यहां फ्रेंच ओपन के पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल में आस्ट्रिया के जर्गेन मेल्जर को शिकस्त देकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनायी, जहां उनका सामना उलटफेर में माहिर रोबिन सोडरलिंग से होगा.
दूसरे वरीय नडाल ने सेमीफाइनल में मेल्जर को 6-2, 6-3, 7-6 (8-6) से मात दी, जबकि पांचवें वरीय सोडरलिंग ने शानदार वापसी का नजारा पेश करते हुए थामस बर्डिच को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3 , 3-6, 5-7, 6-3, 6-3 से हराकर लगातार दूसरे साल फाइनल में प्रवेश किया. अब दोनों रविवार को खिताब हासिल करने के लिये एक दूसरे के सामने होंगे.
सोडरलिंग का रोलां गैरां में उलटफेर करने का रिकार्ड है. उन्होंने पिछले साल नडाल और इस वर्ष रोजर फेडरर को शिकस्त दी. वह पिछले साल नडाल को टूर्नामेंट से बाहर कर फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन तब फेडरर से हार गये थे.
सोडरलिंग ने 18 ऐस लगाये और 63 अनफोस्र्ड एरर के बावजूद वापसी करते हुए तीन घंटे तक चले मुकाबले में अंतिम चार गेम अपनी झोली में डालकर जीत दर्ज की. स्वीडन के इस खिलाड़ी की यह पांच सेटों की पांचवीं जीत है.