scorecardresearch
 

शीतल मफतलाल ने कहा- मां मेरे कमरे में खाना-पानी भी नहीं पहुंचने दे रही

शीतल मफतलाल ने किराएदार के हक की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है जबकि मां रजनी भगत ने शीतल और उसे कर्मचारियों पर बंगले में जबरदस्ती कब्जा करने का इल्जाम लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है.

Advertisement
X

सोशलाइट शीतल मफतलाल और उनकी मां रजनी भगत के बीच प्रॉपर्टी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को शीतल मफतलाल के स्टाफ को पाली हिल के बंगले में चाय बनाने का सामान तक नहीं भेजने दिया गया. आंधे घंटे तक मफतलाल का कर्मचारी सिक्योरिटी गार्ड्स को समझाता रहा लेकिन उल्टा उसे ये कह दिया गया कि कुछ भी अंदर भिजवाने के लिए पुलिस की मदद लेनी होगी.

शीतल के स्टाफ को अंदर सामान भेजने की इजाजत नहीं मिली, लेकिन कुछ ही देर में वहां आई भारत गैस एजेंसी के डिलीवरी वैन को सिलेंडर अंदर ले जाने की इजाजत दे दी गई. 38, पाली हिल की इस चार दीवारों के पीछे 1000 स्वॉयर फीट के बंगले के लिए रिश्तों को तार-तार करती एक कानूनी लडाई चल रही है. शीतल मफतलाल ने किराएदार के हक की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है जबकि मां रजनी भगत ने शीतल और उसे कर्मचारियों पर बंगले में जबरदस्ती कब्जा करने का इल्जाम लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है.

Advertisement

पुलिस ने जब शीतल के स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को बंगले से हटाया तो शीतल ने खाना-पानी ना मिलने की बात कहते हुए मामले की जल्द सुनवाई की इजाजत मांगी. शीतल का ये भी कहना है कि उसे उनके ही घर में बंद कर दिया गया. आसपास रहने वालों ने बताया कि शीतल ने जबरदस्ती बंगले में घुसने के लिए मां रजनी भगत के सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ जबरदस्त लड़ाई की थी. अब भी रात को बंगले से लड़ने की ऊंची-ऊंची आवाजें सुनाई देती हैं.

सिक्योरिटी गार्डस ने ये भी साफ कर दिया कि उन्हें ये भी हिदायत दी गई है कि शीतल और उनकी मां दोनों ही मीडिया से बात नहीं करना चाहती.

Advertisement
Advertisement