मुंबई आतंकी हमलों के मामले में गिरफ्तार एक मात्र जीवित आतंकवादी अजमल आमिर कसाब ने दावा किया है कि उसके पिता ने उसे कुछ हजार रुपयों के लिए पाकिस्तानी संगठन लश्कर ए तैयबा को बेच दिया था क्योंकि उनका परिवार गरीब था और उन्हें लगता था कि इस संगठन से जुड़कर उनका बेटा अच्छी जिंदगी जी सकता है.
एचबीओ पर प्रसारित होगा कार्यक्रम
कसाब की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ का एक अंश एचबीओ चैनल के वृत्तचित्र ‘टेरर इन मुंबई’ पर सुना जा सकेगा, जिसका प्रसारण मुंबई आतंकी हमलों के एक साल पूरा होने से पहले 19 नवंबर को चैनल पर किया जाएगा.
अमेरिकी अखबारों ने दी इसकी जानकारी
फिल्म में बंदूकधारियों और पाकिस्तान में उनके आकाओं के बीच हुई बातचीत के पकड़े गये अंशों के विशेष ऑडियो टेप तथा कसाब की गवाही भी शामिल है. इसका प्रिव्यू कल फरीद जकारिया के जीपीएस कार्यक्रम में किया गया और अमेरिकी अखबारों में इसकी जानकारी प्रकाशित की गयी.
कसाब से पूछताछ वाले एक टेप में इस बारे में जानकारी मिलती है कि वह आतंकवादी संगठन से किस तरह जुड़ा. 22 वर्षीय कसाब के मुताबिक उसके पिता कोई खाद्य पदार्थ बेचते थे और उन्होंने उसे लश्कर को बेच दिया था.