scorecardresearch
 

नए साल का तोहफा, जनवरी से मुंबईकर करेंगे मेट्रो में सफर

काफी इंतजार के बाद अब मुंबई के लोगों का मेट्रो से सफर करने का सपना पूरा होने जा रहा है. MMRDA के मुताबिक जनवरी महीने के अंत तक मेट्रो शुरू जाएगी.

Advertisement
X
मुंबई मेट्रो
मुंबई मेट्रो

काफी इंतजार के बाद अब मुंबई के लोगों का मेट्रो से सफर करने का सपना पूरा होने जा रहा है. MMRDA के मुताबिक जनवरी महीने के अंत तक मेट्रो शुरू जाएगी.

मेट्रो शुरू होने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. पुल बन गए हैं, मेट्रो के बोर्ड लग गए हैं. ये बात अलग है कि उन बोर्ड को लेकर MMRDA और रिलायंस में काफी नोकझोंक चल रही है. लेकिन MMRDA के मुताबिक अब सिर्फ कागजी कार्रवाई होना बाकी है. ऐसे में जनवरी महीने के आखिर तक इसके शुरू हो जाने की आशा है.

मुंबई के मेट्रोपोलिटन कमिश्नर उर्विंदर पाल सिंह मदन ने कहा कि सब फिजिकल काम पूरा हो गया है. अब सिर्फ कुछ परमिशन का काम बचा है. उम्मीद है कि जनवरी महीने के आखिर तक मेट्रो शुरू हो जायेगी.

आपको बता दें कि मुंबईकरों के लिये मेट्रो का इंतजार काफी लंबा रहा है. MMRDA मेट्रो के लिए तारीख पर तारीख देता रहा है. लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो रहा है.

Advertisement

कब शुरू हुआ मेट्रो का काम एक नजर डालते है....

21 जून 2006 को प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने मेट्रो के लिए भूमिपूजन किया था.
8 फरवरी 2008 को मेट्रो का काम शुरू हुआ.
1 मई 2013 को अंधेरी में वर्सोवा से आजाद नगर तक ट्रायल रन हुआ.
9 नवंबर 2013 को सभी मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल रन हुआ.

मुंबई को आबादी से भरा और ट्रैफिक से जूझता शहर माना जाता है. रेल गाड़ियां मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाती है. अब मेट्रो के शुरू होने पर उपनगर में रहने वाले लोगों को कहीं भी जाने में सहूलियत होगी.

Advertisement
Advertisement