scorecardresearch
 

मुंबई: पुलिस कमिशनर हसन गफूर का तबादला

मुंबई में हुए खौफनाक आतंकी हमले की गाज आखिरकार मुंबई पुलिस कमिशनर हसन गफूर पर गिर गई. महाराष्ट्र सरकार ने प्रमोशन देते हुए उनकी मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से छुट्टी कर दी.

Advertisement
X

मुंबई में हुए खौफनाक आतंकी हमले की गाज आखिरकार मुंबई पुलिस कमिशनर हसन गफूर पर गिर गई. महाराष्ट्र सरकार ने प्रमोशन देते हुए उनकी मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से छुट्टी कर दी. गफूर का तबादला डीजी पुलिस हाउसिंग पद पर हुआ है.

हलांकि गफूर इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उनपर गाज गिरी है. शनिवार दोपहर जब हसन गफुर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण से मिलने महाराष्ट्र विधानसभा आये तब उनके तबादले की चर्चा जोरों पर थीं और कुछ ही देर में महाराष्ट्र सरकार ने उनके तबदले का आदेश भी निकाल दिया. हलांकि हसन गफूर के कमिशनर पद की मियाद खत्म होने में अभी एक महीने का वक्त है औऱ इसके बाद हसन गफूर को एडिशनल डीजी से डीजी का प्रमोशन भी मिलनेवाला था.

लेकिन सरकार एक महीने का भी इंतजार नहीं कर सकी. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राम दास कदम के मुताबिक हसन गफूर पर मुंबई हमले की गाज गिरी है. हलांकि खुद हसन गफूर नहीं मानते कि उनपर मुंबई हमले की गाज गिरी है. हसन गफूर के मुताबिक उन्हें प्रोमोशन मिलना आम बात है और इसके पीछे कोई औऱ वजह नहीं है.

दरअसल मुंबई हमले में पुलिस के आला अधिकारियों के काम की राम प्रधान कमिटी की जांच रिपोर्ट पर एक्शन टेकन कमिटी की रिपोर्ट आने वाले हफ्ते में विधानसभा के सामने रखी जानी है और ऐसे में हसन गफूर को पद पर बनाए रखना सरकार की परेशानी बढा सकता था. लिहाजा महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हसन गफूर को हटाने का फैसला कर लिया.

Advertisement
Advertisement