scorecardresearch
 

मुंबई: विधायकों को जारी म्‍हाडा फ्लैटों की जांच होगी

महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट ऑथरिटी यानि म्हाडा एक बार फिर विवादों में है. इस बार मामला उन विधायकों से जुड़ा है जिन्होंने नियम की अनदेखी कर फ्लैट्स के लिए आवेदन किया है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट ऑथरिटी यानि म्हाडा एक बार फिर विवादों में है. इस बार मामला उन विधायकों से जुड़ा है जिन्होंने नियम की अनदेखी कर फ्लैट्स के लिए आवेदन किया है.

म्हाडा के नियम के मुताबिक जिसके पास मुंबई में एक या उससे ज्यादा घर है वो म्हाडा की ओर से मिलनेवाले फ्लैट्स के लिए आवेदन नहीं कर सकता. लेकिन मुंबई के वर्सोवा में जब म्हाडा ने विधायकों के लिए अलग से फ्लैट्स बनाने की योजना बनाई तो उसमें ऐसे विधायकों ने भी आवेदन किया जिनके पास मुंबई में पहले से ही एक से अधिक फ्लैट्स हैं.

सूत्रों के मुताबिक 203 नाम ऐसे हैं जिन्होंने फर्जी तरीक से आवेदन किया है. इस लिस्ट में वर्तमान विधायकों के साथ पूर्व विधायक भी शामिल हैं. इस खुलासे के बाद म्हाडा के अधिकारियों का कहना है कि अगर उनके पास शिकायत आती है तो वो मामले की जांच कराएंगे.

Advertisement
Advertisement