scorecardresearch
 

मुंबई हमला: कसाब ने अपना जुर्म कबूला

26/11 के एकमात्र जिंदा बचे आतंकवादी अजमल आमिर कसाब ने मुंबई की विशेष अदालत में अपना जुर्म कबूल लिया है.

Advertisement
X

26/11 के मुंबई हमले में पकड़े गए इकलौते आरोपी कसाब ने अपना जुर्म क़बूल लिया है_ मुंबई में विशेष अदालत में केस की सुनवाई के दौरान कसाब ने हमले में अपना रोल कबूल कर लिया. उसने अदालत को अपने साथियों के नाम भी बताए हैं.

कसाब ने हमले के दौरान फायरिंग की कई घटनाओं में अपनी ज़िम्मेदारी भी कबूल कर ली है. कसाब को हमले वाली रात को ही गिरफ़्तार किया गया था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने चालीस से ज़्यादा आरोपी बनाए हैं. इनमें से सिर्फ़ तीन ही पुलिस की गिरफ़्त में हैं.

कसाब इस मामले में भारत में गिरफ़्तार इकलौता पाकिस्तानी नागरिक है. बाक़ी के दो आरोपी सबाउद्दीन और फहीम अंसारी, भारतीय नागरिक हैं. कसाब के कबूलनामे की वजह से इस मुक़दमे की सुनवाई में नया टर्न आने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement