scorecardresearch
 

'मराठी मानुष के रास्ते में न आएं मुकेश'

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के हालिया बयान 'मुंबई सबकी है' पर शिवेसना की त्यौरियां चढ़ गई है.

Advertisement
X

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उद्योगपति मुकेश अंबानी पर निशाना साधा है जिन्होंने हाल में कहा था कि मुंबई सभी भारतीयों की है.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में ठाकरे ने लिखा है, ‘मराठी लोगों का मुंबई पर उतना ही अधिकार है जितना मुकेश अंबानी का रिलायंस कंपनी पर.’ ठाकरे ने कहा, ‘मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है और उसकी राजधानी रहेगी. मुंबई और मराठी मानुष की राह में दखल मत दो.’ ठाकरे ने कहा, ‘जब पंडित मुकेश अंबानी कहते हैं कि मुंबई, चेन्नई और दिल्ली सभी भारतीयों की है तो वह अहमदाबाद, जामनगर और राजकोट जैसे शहरों को क्यों छोड़ देते हैं.’ उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने हाल में कहा था कि मुंबई में टैक्सी परमिट के लिए मराठी भाषा का ज्ञान अनिवार्य बनाना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है और महानगर सभी भारतीयों का है.

लंदन स्कूल ऑफ इकॉनामिक्स में विचार विमर्श के दौरान उन्होंने हाल में कहा था, ‘सबसे पहले हम भारतीय हैं. मुंबई, चेन्नई और दिल्ली सभी भारतीयों की है. यह हकीकत है.’

Advertisement

इससे पहले बीते साल नवंबर में शिवसेना प्रमुख इसी मुद्दे पर सचिन तेंदुलकर को राजनीति से दूर रहने का परामर्श दे चुके हैं. ठाकरे ने तब कहा था, ‘सचिन को खुद को क्रिकेट तक सीमित रखना चाहिए और राजनीति की पिच पर दखल नहीं देना चाहिए’. ठाकरे ने तब लिखा था, ‘‘ऐसी टिप्पणियां करके सचिन मराठी मानस की पिच पर रन आउट हो गए हैं. आप तब पैदा भी नहीं हुए थे जब मराठी मानस को मुंबई मिली और 105 मराठी लोगों ने मुंबई के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी.’ ठाकरे ने इस बात पर अपनी नाखुशी जाहिर की थी कि सचिन ‘क्रीज से बाहर निकल आए’ और ऐसी टिप्पणियां करके राजनीति की पिच पर आ गए.

Advertisement
Advertisement