रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब भी देश के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 18.9 अरब डॉलर यानी करीब 1 लाख 16 हजार करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.
चीन की हुरन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, अंबानी लगातार दूसरे साल भारत में अमीरों की सूची में शीर्ष पर रहे. हालांकि इस दौरान उनकी कुल संपत्ति 2 फीसदी घट गई.
सूची में दूसरा स्थान एनआरआई उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल का है. पिछले साल के मुकाबले उऩकी कुल संपत्ति भी 6 फीसदी घटी है. उनकी कुल संपत्ति फिलहाल 15.9 अरब डॉलर है.
सूची में हुई शाहरुख की एंट्री
सन फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक दिलीप सांघवी पहली बार सूची में पहले टॉप थ्री में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. साल के दौरान उनकी कुल संपत्ति में 66 फीसदी का इजाफा हुआ.
चौथे नंबर पर विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी, पांचवे पर एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नडार, छठे पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के कुमार मंगलम बिड़ला और छठे पर गोदरेज समूह के आदि गोदरेज हैं.
मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी 7.1 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 11वें नंबर पर हैं. बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान 40 करोड़ डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सूची में 114वें स्थान पर हैं.
पुरुषों का वर्चस्व
अमीर भारतीयों की सूची में पुरुषों का वर्चस्व है. सूची में सिर्फ 4 फीसदी महिलाएं हैं.
ओपी जिंदल समूह की गैर कार्यकारी चेयरमैन सावित्री जिंदल सबसे अमीर महिला हैं. उनकी कुल संपत्ति 5.1 अरब डॉलर आंकी गई है. इस बार सूची में शामिल होने की न्यूनतम सीमा 30 करोड़ डॉलर रखी गई थी. यह 18 अक्तूबर, 2013 की स्थिति के मुताबिक था, जिस दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 61.5 प्रति डॉलर पर था.
भारत के टॉप 10 अमीर
1. मुकेश अंबानी: 18.9 अरब डॉलर (करीब 1 लाख 16 हजार करोड़ रुपये)
2. लक्ष्मी मित्तल: 15.9 अरब डॉलर
3. दिलीप सांघवी: (संपत्ति में 66 फीसदी इजाफा)
4. अजीम प्रेमजी: 12 अरब डॉलर
5. शिव नडार: 8.6 अरब डॉलर
6. कुमार मंगलम बिड़ला: 8.4 अरब डॉलर
7. आदि गोदरेज: 8.1 अरब डॉलर
8. शापुरजी पल्लोनजी: 8 अरब डॉलर
9. शशि और रवि रइया: 7.6 अरब डॉलर
10. सुनील मित्तल: 7.3 अरब डॉलर