बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की सजा भुगत रहा गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आने के लिए बेताब है, तो हरियाणा सरकार उसे वापस डेरे में पहुंचाने की तैयारी कर रही है. वहीं मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में देश में विलफुल डिफॉल्टर यानी जानबूझ कर कर्ज न चुकाने वाले लोगों-कंपनियों की संख्या में करीब 60 फीसदी की बढ़त हुई है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1- क्या जेल से बाहर आएगा राम रहीम? पैरोल देने की जल्दबाजी में हरियाणा सरकार
बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की सजा भुगत रहा गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आने के लिए बेताब है, तो हरियाणा सरकार उसे वापस डेरे में पहुंचाने की तैयारी कर रही है.
2- मोदी राज 1.0 में 60 फीसदी बढ़े विलफुल डिफॉल्टर, पर वसूले गए 7,600 करोड़ रुपये
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में देश में विलफुल डिफॉल्टर यानी जानबूझ कर कर्ज न चुकाने वाले लोगों-कंपनियों की संख्या में करीब 60 फीसदी की बढ़त हुई है.
3- वैज्ञानिक का दावा- लीची से नहीं होता इंसेफलाइटिस, रिपोर्ट्स को किया खारिज
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) के चलते सैकड़ों बच्चे मारे गए. बच्चों की मौत का जिम्मेदार लीची को बताया जा रहा था.
4- आपातकाल की बरसी पर ममता का वार- पिछले 5 साल से देश में 'सुपर इमरजेंसी'
आज से ठीक 44 साल पहले 25 जून 1975 को भारत में आपातकाल लागू हुआ था. आज उस दिन की बरसी है, ऐसे में हर नेता उस दौर को याद कर रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि आज इमरजेंसी की बरसी है, लेकिन पिछले पांच साल में देश में सुपर इमरजेंसी लागू हो गई है.
5- BSNL में फिर सैलरी का संकट, जानें क्यों और कितनी खस्ता है हालत
आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) के 1.76 लाख कर्मचारियों की जून की सैलरी मिलने में देरी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो करीब 6 महीने के भीतर दूसरी बार होगा जब बीएसएनएल के कर्मचारी समय पर सैलरी पाने से वंचित रहेंगे