सूत्रों से खबर आ रही है कि ललित मोदी की मंगलवार को ही छुट्टी हो सकती है. बीसीसीआई इस बात पर अड़ा है कि गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग तक इंतजार करने की बजाय उनसे पहले ही इस्तीफा ले लिया जाए.
ये ही वजह है कि मोदी को शरद पवार ने दिल्ली बुलाया है. मोदी मंगलवार को दुबई में थे और उनको रात में लौटना था. लेकिन दोपहर में ही मोदी को मुंबई लौटना पड़ा. आईपीएल को लेकर मोदी पर उठ रही उंगली से बीसीसीआई के साथ-साथ शरद पवार पर भी चौतरफा दबाव पड़ रहा है.
पवार भले ही कह रहे हों कि मोदी को 26 तक की मोहलत मिल गई है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि उनकी आज ही छुट्टी हो सकती है जिसका केंद्र बन रहा है दिल्ली का ताज पैलेस होटल. ताज पैलेस होटल में बीसीसीआई से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद हैं और माना जा रहा है कि ललित मोदी को भी यहीं पर बुलाया गया है.
ताज पैलेस में अरुण जेटली, शशांक मनोहर और राजीव शुक्ला मौजूद हैं. जबकि बीसीसीआई गवर्निंग काउंसिल के सदस्य अनुराग ठाकुर को भी बुलाया गया है.