कर्नाटक के माले महादेश्वरा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के हूग्यम रेंज में मां बाघिन और उसके चार शावकों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. यह घटना मीनीयम गांव के पास गजानूर के महादेश्वरा गुडी बायलू क्षेत्र में हुई.
वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के पास पांच बाघों के शव बरामद किए, जिनमें एक वयस्क बाघिन और उसके चार शावक शामिल हैं. घटनास्थल के पास ही एक अधखाया गाय का शव भी मिला, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बाघिन ने गाय का शिकार किया होगा.
बाघिन और उसके चार शावकों की संदिग्ध मौत
संभावना है कि अज्ञात लोगों ने गाय के मांस में जहर मिलाया था ताकि बाघिन दोबारा खाने लौटे और उसे मार दिया जा सके. वन मंत्री ईश्वर खंडरे ने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (PCCF) के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है और तीन दिनों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जांच में वन विभाग की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
जहर देकर मारने की आशंका
वहीं जहर देने की पुष्टि होने पर अपराधियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं. वन्यजीवों की इस तरह की अप्राकृतिक मौतों से वन्यजीव संरक्षण पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. यह घटना न सिर्फ दुखद है, बल्कि जंगल में मानव दखल और अवैध गतिविधियों का संकेत भी देती है.