scorecardresearch
 

संचार मंत्रालय का ऐलान- वर्क फ्रॉम होम को लेकर मिली छूट 31 जुलाई तक बढ़ी

वर्क फ्रॉम होम के बारे में तीन छूट दी गई थी. ये आदेश 30 अप्रैल तक के लिए ही लागू था, लेकिन इन रियायतों को 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की जा रही है.

Advertisement
X
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-PTI)
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-PTI)

  • वर्क फ्रॉम होम के लिए मिली छूट 30 अप्रैल तक थी
  • सरकार ने इस अवधि को अब 31 जुलाई तक बढ़ाया

केंद्रीय दूर संचार मंत्रालय ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर दी गई छूट को 31 जुलाई तक बढ़ाए जाने का ऐलान किया है. घर से काम करने की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी के नियमों में ढील दी गई है. ये छूट 30 अप्रैल को खत्म होने वाली थी, जिसे अब 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

जारी बयान में कहा गया है कि वर्क फ्रॉम होम के बारे में तीन छूट दी गई थी. ये आदेश 30 अप्रैल तक के लिए ही लागू था, लेकिन आज इन रियायतों को 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की जा रही है.

wfh_042820110031.jpgवर्क फ्रॉम होम में रियायत का पुराना आदेश

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रियों से कहा कि निवेश को बढ़ावा देने वाली पहलों के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में भारत के सामने अपार संभावनाएं हैं और राज्यों को इसका फायदा उठाना चाहिए.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना वायरस महामारी को लेकर रविशंकर प्रसाद ने राज्यों के आईटी मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत के दौरान यह बात कही. बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राज्यों ने आरोग्य सेतु एप की अत्यधिक सराहना की और उन्होंने भरोसा दिया कि फीचर फोन के लिए इसी तरह के समाधान का विकास होगा और उसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.

इसके साथ ही केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविंशंकर प्रसाद ने कहा कि उनका मंत्रालय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार फेक न्यूज की निगरानी कर रहा है और उनसे सख्ती से निपटा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement