scorecardresearch
 

केंद्रीय सचिवालय-कुतुब मीनार के बीच मेट्रो अगले महीने से शुरू होगी

Advertisement
X


नयी दिल्ली, 25 जुलाई :भाषा: दिल्ली के सांस्कृतिक केंद्र दिल्ली हाट और आईएनए तथा सरोजिनी नगर स्थित पसंदीदा बाजारों तक आवागमन अगले महीने से और आसान हो जायेगा जब केंद्रीय सचिवालय और कुतुब मीनार के बीच के मेट्रो गलियारे पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

अगस्त मध्य तक शुरू होने वाले इस गलियारे में आईएनए मेट्रो स्टेशन के दक्षिण दिल्ली का व्यावसायिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन बन जाने की संभावना है क्योंकि यह दिल्ली हाट और दो अन्य बाजारों से निकट स्थित है.

लक्ष्मी बाई नगर, सरोजिनी नगर और सफदरजंग एनक्लेव के निवासियों को भी इससे फायदा मिलेगा.

डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि इस भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सिर्फ फिनशिंग से जुड़ा कामकाज चल रहा है. स्टेशन में तीन प्रवेश-प्रस्थान रास्ते होंगे. ये द्वार अरबिंदो मार्ग, दिल्ली हाट और आईएनए बाजार की ओर रहेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि डीएमआरसी ने अरबिंदो मार्ग के नीचे यात्रियों के लिये भूमिगत रास्ता भी बनाया है. अगर राहगीर मेट्रो में यात्रा नहीं कर रहे हैं, तब भी वे इन भूमिगत रास्तों का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement