राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. राजधानी में गर्मी ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को पालम एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बीते 16 सालों में सबसे ज्यादा रहा. बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया था.
पालम एयपोर्ट पर आम तौर पर ज्यादा तापमान रहता है. क्योंकि यहां खुली जगह है और ज्यादा पेड़ पौधे नहीं हैं. ऐसे में यहां के तापमान को दिल्ली का तापमान नहीं माना जाता है. राजधानी का तापमान सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी पर रिकॉर्ड किया जाता है. सफदरजंग में आज का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो इस सीजन का अधिकतम तापमान है. पिछले साल यहां 24 मई को 45.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग ने हालांकि राजधानी में आसमान साफ रहने की उम्मीद जतायी है. शहर में आर्द्रता का स्तर 22 प्रतिशत से 81 प्रतिशत के बीच रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में बुधवार का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी
राजस्थान में सूरज की तपन के बढ़ने से अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ भीषण गर्मी का दौर जारी है. राज्य में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में गुरुवार का अधिकतम तापमान कल के मुकाबले 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही यह मई का सबसे गर्म दिन रहा.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के चूरू में 46.7 डिग्री, कोटा में 46.2, बीकानेर में 46.0, बाड़मेर में 45.4, जैसलमेर में 44.1, जोधपुर में 44.0 और अजमेर में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. विभाग का कहना है आगामी 24 घंटों में सूबे के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
यूपी में आगरा रहा सबसे गर्म
उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है और तपिश तथा लू के थपेड़ों से जनजीवन बुरी तरहप प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, झांसी, आगरा तथा इलाहाबाद में अधिकतम तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
इसके अलावा कानपुर तथा लखनऊ मंडलों में भी अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है. इस दौरान आगरा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.