दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में रात और दिन के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान सामान्य के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 10.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसी तरह दिन के तापमान में गिरावट की बात करें तो ये भी सामान्य के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गए है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में दिन और रात के तापमान में अगले एक हफ्ते के भीतर और गिरावट आने की संभावना बन रही है.
रात को ठंड, दिन में धूप
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इस समय जमीन पर चलने वाली हवाओं में रफ्तार है और हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम है लिहाजा रात को मैदानी इलाकों में ठंड पड़ने लगी है. दिन की बात करें तो ज्यादातर इलाकों में इस समय दिन में धूप खिल रही है और हवाओं की रफ्तार की वजह से तापमान सामान्य या इससे नीचे रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. रात को आसमान साफ होने की वजह से पारे में अभी और गिरावट की पूरी संभावना बनी हुई है.
हिमालय पर छाने लगेंगे घने बादल
उत्तर पश्चिम हिमालय के इलाकों की बात करें तो साफ मौसम की वजह से यहां पर तापमान लुढ़कने शुरू हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का मौसम देखें तो यहां पर दिन के तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ चुके हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 नवंबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यहां पर मौसम बदल देगा और इस वजह से 20 और 21 नवंबर को यहां पर ज्यादातर इलाकों में घने बादल छा जाएंगे.
पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी
ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना भी बताई जा रही है. हिमचाल प्रदेश की बात करें तो यहां की राजधानी शिमला में खिली धूप किसी का भी मन ललचा सकती है. दिन में तापमान 17 डिग्री और रात के तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर बने हुए हैं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यहां पर साफ मौसम अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा लेकिन तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होगी.