भ्रष्टाचार के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी है. अन्ना हजारे की जनलोकपाल बिल की मांग पर वीरवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल के बीच बैठक हुई.
जनलोकपाल बिल पर गतिरोध को लेकर हुई इस बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल भी मौजूद थे.
अन्ना हजारे कहा है कि जब तक उनकी मांग को नहीं माना जाएगा, वह अपनी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने 13 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया है. अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त समिति के लिए जस्टिस हेगड़े और जस्टिस वर्मा का नाम चेयरमैन के लिए सुझाया है.