scorecardresearch
 

मायावती ने वरिष्‍ठ नौकरशाह को निलंबित किया

मायावती ने यूपी के मुख्‍य राजस्‍व सचिव बलविंदर कुमार को निलंबित कर दिया है. उन पर कैबिनेट की अनुमति के बिना ही रेल कोच फैक्‍ट्री के लिए जमीन आवंटित करने का आरोप है.

Advertisement
X
सुश्री मायावती
सुश्री मायावती

उत्तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती ने मुख्‍य राजस्‍व सचिव बलविंदर कुमार को निलंबित कर दिया है. उन पर राज्‍य की कैबिनेट की अनुमति के बिना ही रायबरेली में रेल कोच फैक्‍ट्री के लिए जमीन आवंटित करने का आरोप है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्‍हें निलंबित करने का फैसला बृहस्‍पतिवार शाम को लिया. गौरतलब है कि राज्‍य सरकार ने रायबरेली की जमीन पहले रेलवे को आवंटित कर दी थी, लेकिन फिर यह जमीन वापस ले ली गई थी. बाद में मामला तूल पकड़ने के बाद मायावती सरकार ने यह जमीन रेल कोच फैक्‍ट्री के लिए वापस कर दी. जमीन लौटाने का कारण यह बताया गया कि भूमि आवंटन को अब कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई लोगों का मानना है कि बलविंदर कुमार को इस मामले में बलि का बकरा बनाया गया है. उनकी छवि एक अच्‍छे प्रशासक की रही है.

Advertisement
Advertisement