भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लोकसभा चुनावों से पहले मार्च में पाकिस्तान का दौरा करेंगे. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'द नेशन' ने यह खबर दी है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने इसी महीने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी.
पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान का दौरा करने पर आखिरकार सहमति जता दी. वह मार्च में वहां का दौरा करेंगे जब संसद का सत्र खत्म हो चुका होगा और आम चुनाव में करीब एक महीना बाकी रहेगा. मनमोहन सिंह के दौरे का मुख्य एजेंडा दोनों सरकारों में बातचीत फिर से शुरू कराना होगा.
बताया जाता है कि वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा को पीएम के दौरे के लिए रोडमैप बनाने को कहा गया है. आनंद शर्मा 14 से 16 फरवरी को होने वाले इंडिया शो के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं. लाहौर में होने वाले इस शो में भारतीय साजो-सामान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
दोनों देशों के बीच बातचीत पिछले साल जनवरी में ठप हो गई थी. पाकिस्तानी फौजियों ने एक भारतीय सैनिक का सिर काट लिया था. उसके बाद देश में फैले आक्रोश को देखते हुए सरकार ने पाकिस्तान से बातचीत बंद कर दी थी.