scorecardresearch
 

PM ने दिया नवाज को भारत आने का न्‍योता

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नवाज शरीफ को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए बिल्कुल समय नहीं गंवाया और उन्हें परस्पर सुविधाजनक तारीख पर भारत आने का न्योता भी दिया. इस जीत से शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नवाज शरीफ को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए बिल्कुल समय नहीं गंवाया और उन्हें परस्पर सुविधाजनक तारीख पर भारत आने का न्योता भी दिया. इस जीत से शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे.

असामान्य रूप से त्वरित प्रतिक्रिया में, जबकि पाकिस्तान में मतगणना चल ही रही थी, सिंह ने भारत पाकिस्तान संबंध की नयी दिशा तय करने के लिए उनके साथ काम करने की भारत की इच्छा भी जतायी.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है,‘प्रधानमंत्री ने शरीफ और उनकी पार्टी (पीएमएल-एन) को पाकिस्तान के चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी है.’ सिंह ने शरीफ को परस्पर सुविधाजनक तारीख पर भारत आने का न्योता दिया.

चुनाव प्रचार के दौरान शरीफ ने यथाशीघ्र भारत की यात्रा करने की इच्छा जतायी थी. उन्होंने 1999 में भारत पाकिस्तान शांति प्रकिया जहां छोड़ी थी, वहां से फिर से उसे शुरू करने का भी उन्होंने निश्चय किया. वर्ष 1999 में जब शांति प्रक्रिया चल रही थी तब उन्हें तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने रक्तहीन तख्तापलट में सत्ता से अपदस्थ कर दिया था.

Advertisement
Advertisement