scorecardresearch
 

CAG विनोद राय को आई कपिल सिब्बल पर 'दया' तो UPA ने दे डाली चुनौती

एक बार फिर केंद्र सरकार और सीएजी आमने-सामने आ गए हैं. इस बार केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने 2जी नीलामी में घाटे पर सीएजी प्रमुख विनोद राय को खुली बहस की चुनौती दी है.

Advertisement
X
विनोद राय
विनोद राय

सीएजी विनोद राय से यूपीए सरकार की नाराजगी तो जगजाहिर है. जाने-अनजाने में दोनों में खटास सामने आ ही जाती है.

एक बार फिर केंद्र सरकार और सीएजी आमने-सामने आ गए हैं. इस बार केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने 2जी नीलामी में घाटे पर सीएजी प्रमुख विनोद राय को खुली बहस की चुनौती दी है.

यह पहला मौका नहीं है जब मनीष तिवारी ने ऐसी चुनौती दी है. इससे पहले भी उन्होंने कई बार 2जी की नीलामी ना किए जाने से हुए घाटे के आंकड़े को लेकर बहस की बात कही थी. तिवारी ही नहीं यूपीए के कई अन्य मंत्री भी इसी बहाने सीएजी पर निशाना साधते रहे हैं.

दरअसल, मनीष तिवारी का यह बयान विनोद राय द्वारा एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू के जवाब में है, जिसमें सीएजी ने कहा था कि 2जी घोटाले में कोई नुकसान न होने की सरकार की बात पर उन्हें कपिल सिब्बल एंड कंपनी पर दया आती है.

Advertisement

गौरतलब है कि विनोद राय मंगलवार यानी 22 मई को रिटायर होने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement