मणिपाल में एक सप्ताह पहले केरल की 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा के अपहरण एवं उसके साथ गैंगरेप के मामले में दो लोगों को उडुपी से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किए गए ऑटोरिक्शा का भी पता लगा लिया गया है.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी जिन्होंने छात्रा का अपहरण किया था. 20 जून को इस अपराध को उस समय अंजाम दिया गया जब छात्रा मणिपाल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित लाइब्रेरी से लौट रही थी.
इस मामले में पुलिस की 20 टीमें जुटी हुई थीं. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों में से एक का स्केच जारी किया है. इसके साथ सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए गए हैं. पुलिस ने अपराधी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. मणिपाल विश्वविद्यालय ने भी तीन लाख रुपये के अतिरिक्त इनाम की घोषणा की है.
इसके पहले बेंगलूर में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ त्वरित अदालत में सुनवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में ‘वैज्ञानिक एवं तकनीकी’ साक्ष्य एकत्र किए हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी में देरी की एक वजह पीड़ित का सहयोग नहीं करना है और वह पुलिस को ठीक से बयान नहीं दे रही है.
सिद्धारमैया ने कहा ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक के लिए विश्वविद्यालय परिसरों में पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.