नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीने के लिये पैसे नहीं देने पर 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और पुलिस के सामने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस ने बताया कि बोडी के निकट विश्वासपुरम निवासी शराबी कलियप्पन मंगलवार रात शराब पीकर घर लौटा और अपनी 49 वर्षीय पत्नी से और शराब खरीदने के लिये पैसे मांगे. लेकिन उसने मना कर दिया, जिससे नाराज होकर कलियप्पन ने तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी और घर से निकल गया.
बुधवार सुबह वह पेरियाकुलम पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने गांव में जाकर उसकी पत्नी का शव बरामद किया. कलियप्पन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.