मालेगांव ब्लास्ट की जांच का दायरा धीरे-धीरे व्यापक रूप लेता जा रहा है. महाराष्ट्र के आतंक निरोधी दस्ते ने इस सिलसिले में कानपुर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
उत्तर प्रदेश एटीएस की मदद से पकड़े गए दयानंद दुबे नाम के इस व्यक्ति पर शक जताया जा रहा है वह मालेगांव विस्फोट को अंजाम लेने में लिप्त था. बताया जा रहा है कि बजरंग दल से इसके करीबी संबंध हैं. एटीएस पूछताछ के लिए इसे लखनऊ ले जा रही है. सूत्रों के अनुसार, दयानंद मूल रूप से जम्मू का रहने वाला है.
दयानंद जम्मू में बाबा अंबिकानंद सरस्वती नाम से महंत था. एटीएस के सामने इसका नाम मालेगांव धमाके के सिलसिले में पहले से गिरफ्तार लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित ने लिया था.
शुरुआती जांच के आधार पर यह माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए शख्स का कानपुर धमाके में भी हाथ रहा है. बहरहाल, एटीएस साध्वी प्रज्ञा से भी इसके संबंधों की पड़ताल कर रही है.