scorecardresearch
 

देवयानी खोबरागड़े के पिता को शक, CIA एजेंट है नौकरानी संगीता रिचर्ड्स

पूर्व आईएएस अधिकारी और न्यूयार्क में भारत की उपमहावाणिज्य दूत देवयानी के पिता उत्तम खोबरागड़े ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की पूर्व नौकरानी संगीता रिचर्ड्स शायद सीआईए एजेंट हो. सीआईए अमेरिका की मुख्य इंटेलीजेंस एजेंसी है, जिसका पूरा नाम है सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी.

Advertisement
X
देवयानी खोबरागड़े
देवयानी खोबरागड़े

पूर्व आईएएस अधिकारी और न्यूयार्क में भारत की उपमहावाणिज्य दूत देवयानी के पिता उत्तम खोबरागड़े ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की पूर्व नौकरानी संगीता रिचर्ड्स शायद सीआईए एजेंट हो. सीआईए अमेरिका की मुख्य इंटेलीजेंस एजेंसी है, जिसका पूरा नाम है सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी.

उत्तम खोबरागड़े ने मुम्बई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सालभर के दौरान की घटनाओं पर गौर करने पर भारत सरकार महसूस करती है कि यह साजिश जान पड़ रहा है.'

उन्होंने कहा, 'परिस्थितियों से हमें शक है कि शायद संगीता रिचर्ड्स सीआईए की एजेंट हो.' उन्होंने कहा, 'हमें बलि का बकरा बनाया गया है. देवयानी बहादुर महिला है और वह नियमित रूप से अपना काम कर रही है.' खोबरागड़े ने कहा कि जबतक देवयानी के खिलाफ झूठे आरोप नहीं हटाए जाते, तब तक परिवार को इंसाफ नहीं मिलेगा.

अठावले ने संगीता के सीआईए एजेंट होने का शक जताते हुए भारत सरकार से इस कोण की जांच करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उत्तम खोबरागड़े की अगुवाई में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम उनसे अमेरिका पर देवयानी के खिलाफ आरोप हटाने के लिए दबाव डालने के लिए कहेंगे. हम इस सिलसिले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिलने पर विचार कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement