महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में मिली बढ़त के साथ ही शिवसेना-भाजपा गठबंधन ने अपनी हार वस्तुत: स्वीकार कर ली.
शिवसेना नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी से जब पूछा गया कि क्या पार्टी चुनाव में हार स्वीकार करती है, तो उन्होंने कहा, ‘‘यह हार है और सभी को इसे स्वीकार करना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर विचार कर रहे हैं कि कैसे इस तरह के नतीजे आये. हमने इस तरह के नतीजों की कभी उम्मीद नहीं की थी.’’ शुरुआती रुझान दर्शाते हैं कि सत्तारूढ़ कांग्रेस-राकांपा गठबंधन 119 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
वहीं, शिवसेना-भाजपा गठबंधन 92 सीट पर आगे है. राज्य में गठबंधन के इस प्रदर्शन के लिये जिम्मेदार कारणों के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘अगर हार हुई है तो यह सभी की हार है. अगर यह जीत है तो यह सभी की जीत है. मैं इस हार के लिये किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता.’’