महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में पिछले दस दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जन जीवन पर काफी बुरा असर डाला है. इलाके की सभी बड़ी नदियां ख़तरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है.
बारिश से उपजा बिजली संकट
महाड इलाके के बाज़ारों में पांच से 6 फुट पानी भर गया. महाड का संपर्क आसपास के इलाकों से टूट गया है. चिपलून इलाके का भी बुरा हाल है. रत्नागिरी और राजापुर में पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए. इसके चलते लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. नीवसर रेलवे स्टेशन के पास पटरी धंस गई है.
यातायात व्यवस्था चरमाई
हादसे की आशंका को देखते हुए इस रूट से गुज़रने वाली ट्रेनों की रफ्तार काफी कम रखी जा रही है. यहां ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है. सिंधु दुर्ग जिले में चट्टान खिसकने से कोल्हापुर रोड पर ट्रैफिक बंद हो गया है. बारिश के चलते मुंबई गोवा-हाईवे पर भी ट्रैफिक पर असर पड़ा है. इस रास्ते पर कई जगह पुल डूब गए हैं. इसके चलते गाड़ियों को रूट बदलना पड़ रहा है.