महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि अगले सीजन से महाराष्ट्र में होनेवाले आईपीएल मैचों पर इंटरटेनमेंट टैक्स यानि मनोरंजन कर में छूट नहीं मिलेगी.
ये फैसला महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में लिया गया. आईपीएल सीजन-1 और आईपीएल सीजन-3 में महाराष्ट्र सरकार ने कोई इंटरटेनमेंट टैक्स नहीं वसूला था जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार की खूब आलोचना की थी.
विपक्ष ने इस मुद्दे को कई बार सदन में भी जोरशोर से उठाया और मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण हमेशा यही कहते रहे कि इस मुद्दे पर कैबिनेट में चर्चा होगी.