scorecardresearch
 

'स्‍लमडॉग...' के लिए गीतकार गुलजार को ऑस्‍कर

 'स्‍लमडॉग मिलेनियर' के संगीत के लिए संगीतकार ए आर रहमान को दो ऑस्‍कर और गीत के लिए गुलजार को ऑस्‍कर अवार्ड मिला है.

Advertisement
X

मुंबई की झुग्‍गी में रहने वाले एक बच्‍चे पर बनी फिल्‍म 'स्‍लमडॉग मिलेनियर' के संगीत के लिए संगीतकार ए आर रहमान को दो ऑस्‍कर और गीत के लिए गुलजार को ऑस्‍कर अवार्ड मिला है.

'स्‍लमडॉग मिलेनियर' भारतीय राजनयिक विकास स्वरूप द्वारा लिखे गए एक उपन्यास 'क्‍यू एंड ए' पर आधारित है. फिल्म में बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर और इरफान खान की प्रमुख भूमिकाएं हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई के विभिन्न स्थानों पर की गई है.

Advertisement
Advertisement