लखनऊ के लोकभवन में गुरुवार को भयंकर आग लगने से सनसनी फैल गई. इसी बिल्डिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी दफ्तर है. आग लगने के कारण घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा किसी तरह के कोई नुकसान की जानकारी नहीं है. आग लोक भवन की छठीं मंजिल से सी ब्लॉक में लगी थी. इस मंजिल पर गृह विभाग का दफ्तर है.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कई वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दफ्तर भी इसी बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर है. हादसे के वक्त वह बिल्डिंग में मौजूद नहीं थे. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. लेकिन आशंका है कि आग सिगरेट की वजह से लगी और सेंट्रल एसी की वजह से धुआं भर गया. हादसे के तुरंत बाद लोकभवन के ग्राउंड फ्लोर को खाली कराया गया.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ग्राउंड फ्लोर पर चेकिंग शुरू कर दी. सारे अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्राउंड फ्लोर से बाहर कर दिया गया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया है और किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि काफी देर तक तो दमकल विभाग के अधिकारी यही पता लगाने में जुटे रहे कि आखिर धुएं का रिसाव और आग कहां लगी है. पता लगने के बाद उस पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया गया और बिल्डिंग की लाइट काट दी गई.