scorecardresearch
 

हुबली: टैक्स डिप्टी डायरेक्टर के घर लोकायुक्त का छापा, सोना-चांदी के साथ मिली करोड़ों की दौलत

हुबली के विद्यनगर में लोकायुक्त ने कोप्पल जिले के टैक्स उप निदेशक एस.एम. चव्हाण के घर छापा मारा. कार्रवाई में सोना-चांदी, नकदी और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले. टीम को 12 साइट्स, 3 मकान और 6 एकड़ जमीन के कागज भी मिले हैं. तलाशी अभी भी जारी है.

Advertisement
X
 टैक्स अधिकारी के घर से मिली भारी दौलत (Photo: Screengrab)
टैक्स अधिकारी के घर से मिली भारी दौलत (Photo: Screengrab)

कर्नाटक के हुबली में लोकायुक्त टीम ने कोप्पल जिले के औद्योगिक और वाणिज्यिक कर विभाग के उप निदेशक एसएम. चव्हाण के घर छापा मारा. यह छापा दत्तानगर, विद्यनगर स्थित उनके आवास पर डाला गया. 

छापेमारी में 4 लाख रुपये नकद, बड़ी मात्रा में सोना और चांदी बरामद हुई है. इसके अलावा टीम को 12 अलग-अलग स्थानों पर प्लॉट, 3 मकानों और 6 एकड़ जमीन से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं.

वाणिज्यिक कर विभाग के उप निदेशक के घर छापेमारी

लोकायुक्त अधिकारियों की यह कार्रवाई अभी भी जारी है. टीम आसपास की जगहों से और जानकारी जुटा रही है. अब तक की कार्रवाई में यह साफ हो चुका है कि उप निदेशक के पास आय से अधिक संपत्ति है. यह छापा भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई का हिस्सा है.

4 लाख रुपये कैश के साथ सोना और चांदी बरामद

टीम ने बरामद दस्तावेजों को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है. छापे के दौरान कुछ और बैंक दस्तावेज व कीमती वस्तुएं भी जब्त की गई हैं. सूत्रों के अनुसार, यह छापा आय से अधिक संपत्ति के संदेह में डाला गया था. अब आगे की जांच में यह साफ होगा कि संपत्ति कहां-कहां और किन नामों पर है. लोकायुक्त अधिकारी लगातार घर की तलाशी ले रहे हैं. इस छापे को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement