scorecardresearch
 
Advertisement

कुलभूषण जाधव केस: ICJ में PAK की फजीहत, कोर्ट ने माना दोषी: हरीश साल्वे

aajtak.in | 17 जुलाई 2019, 11:53 PM IST

नीदरलैंड्स के द हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने भारत के कुलभूषण जाधव के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया है. ICJ ने अपने फैसले में कहा कि कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगेगी और कूलभूषण जाधव के केस पर फिर से नए सिरे से विचार होगा. इसके साथ ही ICJ ने ये भी फैसला सुनाया है कि कुलभूषण जाधव को काउंसिलर एक्सेस की इजाजत मिलेगी. अदालत ने 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला सुनाया. बता दें कि ईरान के चाबहार में बिजनेस करने वाले भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को भारत का जासूस बताकर पाकिस्तान ने गहरी साजिश चली थी. भारत ने पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का जवाब देते हुए साफ कहा था कि उसे अगवा किया गया था, इसीलिए जब पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने उसके लिए सजा-ए-मौत मुकर्रर की तो भारत हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत में गया.

 

 

11:08 PM (6 वर्ष पहले)

भारत के पक्ष में आईसीजे का फैसला: भारतीय उच्चायोग

Posted by :- Devang Gautam
कुलभूषण जाधव पर नीदरलैंड में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि काउंसलर एक्सेस की अनुमति देने के लिए गेंद अब पाकिस्तान के कोर्ट में है. फैसले की ताकत को देखते हुए यह जल्द होना चाहिए. आईसीजे का फैसला भारत के पक्ष में है.
10:38 PM (6 वर्ष पहले)

कुलभूषण पर फैसले का राहुल गांधी ने किया स्वागत

Posted by :- Rahul Vishwakarma
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कुलभूषण जाधव पर आईसीज के फैसले का स्वागत किया. राहुल ने कहा कि इस फैसले से कुलभूषण के परिवार को राहत मिलेगी. राहुल ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि जल्द ही कुलभूषण की स्वदेश वापसी होगी.
10:29 PM (6 वर्ष पहले)

मानवता की बहुत बड़ी जीत: राज्यवर्धन राठौर

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि मैं पीएम मोदी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे के अथक प्रयासों की सराहना करता हूं. एक कूटनीतिक जीत होने के अलावा, यह मानवता की बहुत बड़ी जीत है.
10:02 PM (6 वर्ष पहले)

आईसीजे के फैसले पर खुशी हो रही: गौतम गंभीर

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कुलभूषण जाधव पर आईसीजे के फैसले पर मुझे खुशी हो रही है. उसे घर वापस लाने के लिए सही दिशा में एक सकारात्मक कदम और भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत. प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ही भारत आएं.
Advertisement
9:48 PM (6 वर्ष पहले)

ये सच्चाई की जीत है: अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक शानदार दिन. ये सच्चाई की जीत है. मैं हरीश साल्वे को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं.


9:46 PM (6 वर्ष पहले)

हम दोबारा ICJ में जा सकते हैं: हरीश साल्वे

Posted by :- Devang Gautam
लंदन में मीडिया को संबोधित करते हुए साल्वे ने कहा कि यह हमारे लिए यह सुनिश्चित करने का समय है कि जाधव को आईसीजे की तरह निष्पक्ष सुनवाई का मौका मिले. यदि पाकिस्तान अभी भी उसे निष्पक्ष सुनवाई देने में विफल रहता है, तो हम वापस ICJ में जा सकते हैं.  

9:36 PM (6 वर्ष पहले)

हरीश साल्वे ने जताया ICJ का आभार

Posted by :- Devang Gautam
हरीश साल्वे ने कहा कि आईसीजे ने जिस तरह से मामले में हस्तक्षेप किया है उससे हम उसका आभार जताते हैं. इससे कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा बच गई.
9:25 PM (6 वर्ष पहले)

'आईसीजे में पाकिस्तान की हार हुई'

Posted by :- Devang Gautam
आईसीजे में भारत का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे ने कहा है कि ICJ ने माना है पाकिस्तान ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने काउंसलर एक्सेस का विरोध किया. आईसीजे में पाकिस्तान की हार हुई है.
7:21 PM (6 वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- सच और न्याय की जीत होती है

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मैं कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक और काउंसलर एक्सेस देने के आईसीजे के फैसले का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं. सत्य और न्याय की जीत होती है. हमारी धरती के इस बेटे को अपने परिवार के साथ जल्द वापस आना होगा.
Advertisement
7:18 PM (6 वर्ष पहले)

15:1 से भारत की जीत

Posted by :- Devang Gautam
कुलभूषण जाधव का फैसला सर्वसम्मति से है. बेंच पर 16 जजों में से 15 जजों ने इसे वियना कन्वेंशन का उल्लंघन मानते हुए पाकिस्तान के खिलाफ फैसला सुनाया है. असहमति जताने वाले एकमात्र जज पाकिस्तान के जज तसद्दुक हुसैन जिलानी रहे.

7:16 PM (6 वर्ष पहले)

क्या है वियना कन्वेंशन

Posted by :- Devang Gautam
वियना कन्वेंशन एक अंतरराष्ट्रीय कानून है जो देशों के बीच राजनयिक संबंधों को नियंत्रित करता है. कुलभूषण जाधव मामले में, भारत ने ICJ में तर्क दिया था कि पाकिस्तान ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया, क्योंकि उसने कुलभूषण जाधव को सजा से पहले काउंसलर एक्सेस (राजनयिक सहायता) प्रदान नहीं किया था. बता दें कि ICJ ने आज फैसला सुनाया कि पाकिस्तान ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया.
7:13 PM (6 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह ने किया फैसले का स्वागत

Posted by :- Devang Gautam
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ICJ के फैसला का स्वागत किया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि 15: 1 से आया आईसीजे का फैसला एक सर्वसम्मत फैसला है.  
7:10 PM (6 वर्ष पहले)

कुलभूषण के चाचा बोले- पूरी खुशी तब होगी जब वह रिहा होंगे

Posted by :- Devang Gautam
कुलभूषण जाधव के चाचा सेवानिवृत्त एसपी सुभाष जाधव ने इंडिया टुडे से कहा कि  ICJ से जो फैसला आया है, वह सकारात्मक है, हालांकि पूरी खुशी तब ही होगी जब कुलभूषण रिहा होंगे और भार लौटेंगे. उन्होंने कहा कि वह कुलभूषण के परिवार, पिता और उनके भाई के संपर्क में थे, लेकिन उस पर कोई बयान नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि परिवार कुलभूषण के वापस आने का इंतजार कर रहा था.
6:51 PM (6 वर्ष पहले)

सुषमा स्वराज ने जताई खुशी

Posted by :- Devang Gautam
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फैसले पर खुशी जताई है साथ ही उन्होंने आईसीजे में भारत का पक्ष रखने वाले हरीश साल्वे का धन्यवाद किया है.
Advertisement
6:40 PM (6 वर्ष पहले)

15-1 से भारत के पक्ष में फैसला

Posted by :- Devang Gautam
कुलभूषण जाधव पर 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला आया है. 16 में से 15 जजों ने भारत के हक में फैसला सुनाया है.


6:30 PM (6 वर्ष पहले)

आईसीजे में भारत की बड़ी जीत

Posted by :- Devang Gautam
आईसीजे में भारत को बड़ी जीत मिली है. आईसीजे ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है.आईसीजे की कानूनी सलाहकार रीमा ओमेर ने ट्वीट किया है कि जाधव को काउंसलर एक्सेस मिलेगा. कोर्ट ने फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा है.
6:23 PM (6 वर्ष पहले)

आईसीजे पहुंचे नीदरलैंड में भारत के राजदूत

Posted by :- Devang Gautam



6:13 PM (6 वर्ष पहले)

30 मिनट से भी कम का समय बचा

Posted by :- Devang Gautam
फैसला आने में 30 मिनट से भी कम का समय बचा है. इस बीच सभी की नजर आईसीजे पर है. अधिकारी फैसले के लिए आईसीजे पहुंच गए हैं.
5:50 PM (6 वर्ष पहले)

भारत और पाकिस्तान के छात्र देखेंगे ICJ की कार्यवाही

Posted by :- Devang Gautam
कानून के 22 छात्र  ICJ की कार्यवाही लाइव देख सकेंगे. इन 22 छात्रों में से 10 भारत के हैं और 2 पाकिस्तान के हैं.
Advertisement
5:35 PM (6 वर्ष पहले)

अब्दुलकवी अहमद यूसुफ पढ़ेंगे फैसला

Posted by :- Devang Gautam
कुलभूषण जाधव मामले का फैसला आईसीजे के अध्यक्ष अब्दुलकवी अहमद यूसुफ पढ़ेंगे. वह सोमालिया के हैं.
5:17 PM (6 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में आएगा फैसला

Posted by :- Devang Gautam
कुलभूषण जाधव मामले में भारतीय समयानुसार 6.30 बजे फैसला आएगा.देखिए हेग में मौजूद भारत और पाकिस्तान के छात्र क्या कहते हैं.
4:59 PM (6 वर्ष पहले)

न्याय के आधार पर आगे की कार्रवाई पर फैसला

Posted by :- Devang Gautam
मामले की सुनवाई से पहले भारत ने कहा कि फैसला सुनाना ICJ के अधिकार क्षेत्र में है और निर्णय बाध्यकारी है.  न्याय के आधार पर आगे के कदम पर फैसला होगा. हम सुरक्षा परिषद भी जा सकते हैं.

4:41 PM (6 वर्ष पहले)

फैसले से 40 अन्य मामले होंगे प्रभावित

Posted by :- Devang Gautam
सूत्रों के मुताबिक कुलभूषण जाधव फैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच 40 अन्य मामले प्रभावित होंगे.

3:09 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



Advertisement
3:07 PM (6 वर्ष पहले)

अभिनंदन की तरह वापस आएंगे जाधव- किशन रेड्डी

Posted by :- Javed Akhtar
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि अभिनदंन की तरह कुलभूषण जाधव को भी भारत लाएंगे, वो निर्दोष हैं.

12:27 PM (6 वर्ष पहले)

ICJ के ये 16 जज आज सुनाएंगे कुलभूषण जाधव पर फैसला

Posted by :- Mohit Grover
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर आज अंतरराष्ट्रीय कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे इस मामले पर पूरी दुनिया की नजर है. हेग स्थित अदालत में दोनों देशों की तरफ से वकीलों की टीम पहुंची हुई है. इस बीच नजर ICJ के उन जजों पर भी है जो इस मामले में अपना फैसला देंगे.

इसे भी पढ़ें.. ICJ के ये 16 जज आज सुनाएंगे कुलभूषण जाधव पर फैसला
12:00 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कुलभूषण जाधव के मामले में आज फैसला आना है. इससे पहले देश में उनके हक में फैसला आने के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं.


7:45 AM (6 वर्ष पहले)

ये था पूरा मामला

Posted by :- Mohit Grover
भारतीय नौसेना के रिटायर अधिकारी कुलभूषण जाधव फिलहाल पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. पाकिस्तान का दावा है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 3 मार्च 2016 को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था. जासूसी के मामले में पाकिस्तान स्थित मिलिटरी कोर्ट ने अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी. जिसके खिलाफ भारत ने मई 2017 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपील की थी.
7:45 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
गौरतलब है कि इस मामले में भारत की तरफ से लगातार दबाव बनाने के बाद पाकिस्तान ने उनकी मां और पत्नी को मुलाकात करने की दी थी. हालांकि, जब पाकिस्तान की जेल में कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां पहुंचीं तो उनके साथ बदसलूकी भी की गई थी
Advertisement
7:45 AM (6 वर्ष पहले)

शाम 6 बजे तक आ सकता है फैसला

Posted by :- Mohit Grover
अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत इस मामले में कई तरह की मांगें रख रहा है, जिसमें राजनयिक एक्सेस मिलना, सिविलियन कोर्ट में फ्री ट्रायल, कानूनी मदद देने का ऑप्शन दिया जाए और कुलभूषण जाधव को रिहा किया जाए. भारत के समय के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय अदालत शाम 6 बजे तक फैसला सुना सकती है. जिसके बाद विदेश मंत्रालय प्रेस ब्रीफिंग कर पूरी जानकारी देगा.
7:44 AM (6 वर्ष पहले)

भारत ने पाकिस्तान के फैसले के खिलाफ की थी अपील

Posted by :- Mohit Grover
कुलभूषण मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के जस्टिस अब्दुल अहमद युसूफ (सोमालिया) फैसला सुनाएंगे. भारत ने मई 2017 में अंतरराष्ट्रीय अदालत में पाकिस्तानी अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की थी. जिसके बाद एक लंबी सुनवाई चली, भारत की तरफ से हरीश साल्वे ने कुलभूषण जाधव की पैरवी की थी.
7:44 AM (6 वर्ष पहले)

कुलभूषण मामले में फैसला आज

Posted by :- Mohit Grover
नीदरलैंड के हेग में स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) आज पाकिस्तान में बंद भारत के कुलभूषण जाधव मामले में फैसला सुनाएगी. फैसले से पहले भारत और पाकिस्तान की तरफ से वकीलों की टीम वहां पहुंच गई है. जासूसी का आरोप लगा पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी, लेकिन भारत ने इसके विरोध में अपील की थी.
Advertisement
Advertisement