scorecardresearch
 

कोलकाता ने पुणे को सात विकेट से हराया

स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान गौतम गंभीर के नाबाद अर्धशतक से कोलकाता ने टी-20 लीग के अहम मैच में पुणे वारियर्स को सात विकेट से हराकर प्ले आफ में जगह सुनिश्चित की.

Advertisement
X

स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान गौतम गंभीर के नाबाद अर्धशतक से कोलकाता ने टी-20 लीग के अहम मैच में पुणे वारियर्स को सात विकेट से हराकर प्ले आफ में जगह सुनिश्चित की.

टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी पुणे महज सात विकेट पर 118 रन ही बना सकी. जवाब में शाहरूख खान की टीम ने आराम से खेलते हुए गंभीर के नाबाद 54 और यूसुफ पठान (29) के साथ तीसरे विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी से 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाकर जीत दर्ज की.

इस जीत से कोलकाता ने प्ले आफ में जगह पक्की की. उसके 13 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हो गये हैं और वह मुंबई इंडियंस को हटाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी.

पुणे के कप्तान युवराज सिंह ने पिछले मैच के बाद कहा था कि वह अब टूर्नामेंट में सम्मान बचाने के लिये खेलेंगे लेकिन आज बल्लेबाजी को देखकर ऐसा नहीं लगा कि टीम कहीं भी जीत दर्ज करने के लिये खेल रही थी. उनके 13 मैचों में नौ हार से आठ अंक हैं.

Advertisement

गंभीर आईपीएल में पहली बार पारी का आगाज करने उतरे क्योंकि नियमित सलामी बल्लेबाज जाक कैलिस क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगुली में चोट लगा बैठे थे. उन्होंने 15वें ओवर में चौका लगाकर 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 46 गेद का सामना करते हुए सात चौके से नाबाद 55 रन बनाये.

पहले ही ओवर में टीम को करारा झटका लगा क्योंकि श्रीवत्स गोस्वामी (6) तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अगली पर अलफोंसो थामस को विकेट दे बैठे. जिसे विकेटकीपर रोबिन उथप्पा ने आसानी से लपक लिया.

मनोज तिवारी ने 24 गेंद में इतने ही रन की पारी खेली और आठवें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गये. इस समय स्कोर दो विकेट पर 53 रन था . गंभीर और पठान ने आराम से खेलते हुए 8.1 ओवर में 64 रन की भागीदारी निभाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया. टीम ने तीसरा विकेट 117 रन पर पठान के रूप में गंवाया जो 16वें ओवर में वायने पार्नेल की गेंद पर सौरव गांगुली को शानदार कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 25 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 29 रन बनाये.

अंतिम छह ओवर में केकेआर को जीत के लिये 13 रन चाहिए थे लेकिन टीम ने इन्हें बनाने में कोई जल्दी नहीं की और आराम से 16 गेंद में जीत दर्ज की.

Advertisement

इससे पहले गंभीर ने डी वाई पाटिल स्टेडियम की उछाल भरी पिच पर टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जिसके बाद पुणे की टीम उनके स्पिनरों के सामने जूझती नजर आयी. टीम ने 17 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिये थे और इसके बाद वह खराब शुरूआत से नहीं उबर सकी.

पठान (2), इकबाल अब्दुल्ला (1) और शकिबुल हसन :02: की स्पिन तिकड़ी के सामने सभी बल्लेबाज नाकाम रहे. लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने एकमात्र और टीम के अंतिम ओवर में दो विकेट चटकाये. पठान और बांग्लादेशी कप्तान हसन के खाते में भी दो दो विकेट रहे.

सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर पारी की आठवीं गेंद पर पवेलियन लौट गये. मनीष पांडे (16), कैलम फगरुसन (16) और गांगुली (18) भी टीम के लिये कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं कर सके तथा रोबिन उथप्पा (12) की खराब फार्म जारी रही .

युवराज (24) और अपना पहला मैच खेल रहे सचिन राणा (18) ने अंत में छठे विकेट के लिये 34 रन की भागीदारी निभाकर पारी को यहां तक पहुंचाया, यह पारी सबसे बड़ी साझेदारी थी . राइडर अपनी शुरूआत को बड़ी पारियों में तब्दील करने में असफल रहे हैं और आज भी पठान की दूसरी गेंद को टाइम नहीं कर सके और मिड आफ पर कैच देकर आउट हो गये.

Advertisement

पांडे अच्छी फार्म में दिख रहे थे, उन्होंने ब्रेट ली के ओवर में तीन चौके जमाये. लेकिन वह भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और अब्दुल्ला की आर्म गेंद पर पगबाधा हुए.

दर्शकों ने गांगुली का स्वागत तेज तालियों से किया जो अपनी आईपीएल में पिछली टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे. लेकिन उन्हें और कैलम फगरुसन को खेलने में काफी दिक्कत हो रही थी. इन दोनों ने पांच ओवरों में केवल 25 रन जोड़े और पावरप्ले के बाद स्कोर दो विकेट पर 29 रन था.

मार्क बाउचर की जगह टीम में शामिल किये गये विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने फगरुसन को नौंवे ओवर में हसन की गेंद पर स्टंप आउट किया.

गांगुली अब्दुल्ला की गेंद पर लांग आन पर पारी का पहला छक्का जड़कर पुरानी फार्म में दिखायी दिये जिससे 10वें ओवर तक स्कोर 50 रन हुआ. लेकिन वह 13वें ओवर में हसन का दूसरा शिकार बने.

बल्लेबाजी क्रम में कप्तान युवराज से उपर भेजे गये उथप्पा और गांगुली ने चौथे विकेट के लिये 27 रन बनाये थे. आठ गेंद बाद ही उथप्पा भी डग आउट पहुंच गये.

बालाजी ने अंतिम ओवर में युवराज और फिर राणा को पवेलियन भेजा. टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 37 रन बनाये.
टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता: गौतम गंभीर (कप्तान), जैक्स कालिस, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान, इयोन मोर्गन, एम. बाउचर, रजत भाटिया, ब्रेट ली, लक्ष्‍मीपति बालाजी, जे. उनादकट और इकबाल अब्दुल्ला.

Advertisement

पुणे: सौरभ गांगुली, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, जेसी डेनियल रायडर, वेन परनेल, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, रॉस मार्श, राहुल शर्मा, श्रीकांत वाघ, सी. फर्ग्युसन.

Advertisement
Advertisement