scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बीच लीजिए शराब की होम डिलीवरी, पश्चिम बंगाल सरकार ने दी इजाजत

देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से सारी व्यवसायिक गतिविधियां बंद हैं. इस बंदी से जरूरी सेवाएं, जैसे दवा-दूध और सब्जी की दुकानों को ही छूट मिली हुई है. लॉकडाउन की वजह से पश्चिम बंगाल में शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन सरकार की अनुमति के बाद बैकएंड के जरिए सप्लाई शुरू की जा सकेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Artwork: Getty Images)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Artwork: Getty Images)

  • शराब की होम डिलीवरी होगी शुरू
  • पुलिस जारी करेगी डिलीवरी पास
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राज्य में शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी है. इसके लिए स्थानीय थाने की पुलिस पास जारी करेगी. इस पास के आधार पर शराब विक्रेता लोगों को घरों तक शराब की डिलीवरी कर सकेंगे. सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार के आबकारी विभाग ने कहा है कि शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं है.

घर बैठे खरीदिए शराब

बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से सारी व्यवसायिक गतिविधियां बंद है. इस बंदी से जरूरी सेवाएं, जैसे दवा-दूध और सब्जी की दुकानों को ही छूट मिली हुई है. लॉकडाउन की वजह से पश्चिम बंगाल में शराब की दुकानें भी बंद हैं, लेकिन सरकार की अनुमति के बाद बैकएंड के जरिए सप्लाई शुरू की जा सकेगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रिपोर्ट के मुताबिक होम डिलीवरी के लिए कोलकाता पुलिस शराब के खुदरा दुकानदारों को पास जारी करेगी. इसके लिए शराब दुकानदारों को अपने इलाके में पड़ने वाले पुलिस स्टेशन में जाना पड़ेगा. एक दुकानदार को सिर्फ तीन पास ही जारी किए जाएंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

स्थानीय दुकान को दीजिए ऑर्डर

जिन्हें शराब की जरूरत है वे अपने नजदीकी दुकान को फोन पर 11 से 2 बजे के बीच ऑर्डर दे सकते हैं. इसके बाद खुदरा दुकान 2 से 5 बजे के बीच ऑर्डर की डिलीवरी दे सकते हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर देखने को मिला रहा है. इस वक्त यहां कोरोना से 99 लोग पीड़ित हैं, जबकि 13 लोगों का इलाज किया चुका है. इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement