कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का शिकंजा कसता जा रहा है. राजीव कुमार अभी तक सीबीआई के सामने नहीं आए हैं. सीबीआई उनके लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
सीबीआई ने अब पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) को पत्र लिखा है. सीबीआई ने पत्र में लिखा है कि राजीव कुमार से संपर्क नहीं हो रहा है. उनका पता नहीं लग पा रहा. सीबीआई ने प्रदेश के उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में राजीव कुमार की लोकेशन पूछी है.
सीबीआई ने राजीव कुमार द्वारा जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय देने के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए कहा है कि उन्हें तुरंत जांच प्रक्रिया में शामिल होने का निर्देश दिया जाए. दूसरी तरफ संभावना यह भी जताई जा रही है कि सीबीआई के रुख को देखते हुए राजीव कुमार सोमवार को अदालत में सरेंडर कर सकते हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी अधिकारियों में शुमार राजीव कुमार को सीबीआई ने शुक्रवार को समन भेजा था. राजीव कुमार को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था, लेकिन वह नहीं आए. इसके बाद कुमार ने सीबीआई को ईमेल कर और समय मांगा था.
बता दें कि करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में सीबीआई की टीम लोकसभा चुनाव से पहले भी कोलकाता पुलिस के तत्कालीन कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ के लिए उनके दफ्तर पहुंच गई थी. तब कोलकाता पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटनाक्रम को लेकर सियासत गरमा गई थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस घटनाक्रम के बाद धरने पर बैठ गई थीं.