भारत सरकार ने चीन की 59 ऐप पर देश में बैन लगा दिया है. टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप का अब भारत में इस्तेमाल नहीं होगा. इस फैसले पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन एंड एमडी किरण मजूमदार शॉ ने भी इस फैसले की तारीफ की है, साथ ही कहा है कि सरकार की ओर से ये एक तरह से भारत के युवाओं के लिए मौका है.
किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार की ओर से भारत के टेक स्टार्टअप वालों को एक मौका दिया गया है, अब वो और भी शानदार ऐप बना सकते हैं. अगर ये मौका छूटा तो फिर उन्हें खुद को दोषी ठहराना होगा. टेक जॉब में इस फैसले से फायदा पहुंच सकता है.
TikTok जैसे चीनी ऐप्स को भारी नुकसान, भारत में करोड़ों डाउनलोड, अरबों की कमाई
आपको बता दें कि जिन चीनी ऐप को बैन किया गया है, उनकी भारत में काफी पॉपुलैरिटी थी. ऐसे में अगर इन ऐप को हटाया जाएगा, तो लोग देसी ऐप की तलाश में जुटेंगे और ऐसे में देश के ऐप डेवलेपर्स को फायदा मिल सकता है.
The Government has actually provided a huge opportunity to tech start ups to leverage the App ban n create new and innovative Apps. If they miss this opportunity they have themselves to blame. This can revive tech jobs in a big way.
— Kiran Mazumdar Shaw (@kiranshaw) June 30, 2020
भारत में चीन की टिकटॉक ऐप के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स थे, ऐसे में भारतीय ऐप्स के लिए बड़ा मौका है. बता दें कि सरकार के इस फैसले पर चीन के विदेश मंत्रालय का भी बयान आया था. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस पूरे मसले पर चीन बहुत चिंतित है और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है.
चीन पर चोट: 53 दवाओं के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, मोदी सरकार ने बनाया प्लान
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बयान दिया था कि जिन चीजों को हमें चीन से मंगाना पड़ता है, उनकी लिस्ट बनवानी चाहिए. और देश के उद्योगपतियों से बात कर उन्हें समर्थन देना चाहिए और कहना चाहिए कि ये सब भारत में ही बनाइए.