प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के त्रिसूर स्थित प्रसिद्ध गुरुवायुर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की विशेष विधि से पूजा-अर्चना की. भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर परिसर में तुलाभरम रस्म को निभाया जिसके तहत उन्हें कमल के फूलों से तौला गया.
भारतीय प्राचीन परंपरा के मुताबिक श्रद्धालु अपने वजन के बराबर वस्तु अपने आराध्य को अर्पित करते हैं. प्रधानमंत्री के वजन के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से कमल के फूल मंगाए गए थे. इस दौरान पीएम मोदी दक्षिण की पारंपरिक वेश-भूषा में नजर आए. उन्होंने कलश को नमन कर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया और विधिवत पूजा की.
पूजा में पीएम मोदी ने घी, चंदन, कमल के पुष्प, वस्त्र पोशाक और भोग के लिए सामग्री चढ़ाई. 5000 साल से ज्यादा पुराने इस प्राचीन मंदिर में यूं तो चतुर्भुज रूप में भगवान विष्णु की प्रतिमा है लेकिन पूजा का स्वरूप और भाव बालकृष्ण के रूप में है. मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की प्रतिमा स्थापित है. भगवान कृष्ण को विष्णु का अवतार माना जाता है.Kerala: Prime Minister Narendra Modi at Sri Krishna Temple in Guruvayur of Thrissur. pic.twitter.com/hSH2UbMGIy
— ANI (@ANI) June 8, 2019
पुराणों और प्राचीन द्रविड़ ग्रंथों के हवाले से विद्वान कहते हैं कि इस मंदिर का निर्माण देव शिल्पी विश्वकर्मा ने गुरु बृहस्पति और वायु के निर्देशन में किया इसलिए इसका नाम गुरुवायुर पड़ा. इसे कुरुरवायुर भा कहा गया, इसका मतलब समुद्र तट से है. यहां आदिशंकराचार्य ने पूजा अर्चना विधि को जो रूप दिया वही वर्तमान में भी है. यहां के पूजा नियम काफी सख्त और पारंपरिक हैं.
LIVE: PM @narendramodi offers prayers at Sri Krishna Temple in Guruvayoor, Kerala. #KeralaWelcomesModi https://t.co/tyzzsLEbnE
— BJP (@BJP4India) June 8, 2019
पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने दोपहर करीब 12 बजे एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि गुरुवायूर की धरती पर आने का मुझे सौभाग्य मिला. ये मेरे लिए नई शक्ति देने वाला अवसर है. पीएम मोदी ने इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही उन्होंने लोकतंत्र के उत्सव में योगदान के लिए केरल के लोगों का धन्यवाद किया.
PM Modi addresses a public meeting at Guruvayoor, Kerala. #KeralaWelcomesModi https://t.co/wAJS0Q0R5d
— BJP (@BJP4India) June 8, 2019
बता दें कि इसके पहले 2008 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर का दौरा किया था. जब वह दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे.
पीएम ने 39 हजार 421 रुपये दान दिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरुवायुर मंदिर में पूजा के लिए डिजिटल पेमेंट किया. पीएम मोदी ने 39,421 रुपये दान दिए. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की ईश्वर के प्रति उनकी आस्था किसी से छिपी नहीं है. इससे पहले वो कई बार भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हुए नजर आए हैं.
गौरतलब है कि केरल से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव और श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होंगे. पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी.