केरल के कोचीन शिपयार्ड में मंगलवार दोपहर धमाका हुआ है. ये धमाका ओएनजीसी कंटेनर के वाटर टैंक में हुआ था. इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी में मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने घायलों को सभी तरह की मदद का आदेश भी दे दिया है.
कैसे हुआ धमाका ?
अभी तक धमाके का सटीक कारण नहीं पता चल पाया है. बताया जा रहा है कि यहां एक कैंटेनर के वाटर टैंकर में धमाका हुआ, जिसके कारण आग लग गई. ये धमाका सागर भूषण टैंक में हुआ है. कोच्चि शिपयार्ड में बीते एक महीने से सागर भूषण की मरम्मत का काम चल रहा था. जिस दौरान ये धमाका हुआ उस दौरान करीब 20 लोग वहां पर काम कर रहे थे.
Cochin Shipyard Explosion: Union Minister of Shipping & Water Resources Nitin Gadkari has directed MD Cochin Shipyard to provide all medical support to victims and initiate inquiry into the incident. pic.twitter.com/rlQouiqmxa
— ANI (@ANI) February 13, 2018
घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस कंटेनर में प्लास्ट हुआ है वह ओएनजीसी की ड्रिल शिप था. यहां उसकी मरम्मत चल रही थी. पुलिस और दमकल की एक टीम मौके पर पहुंच गई है.
सीएसएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि पोत के अंदर फंसे 11 लोगों को बचा लिया गया और शहर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया. क्योंकि मंगलवार को वहां पर छुट्टी रहती है, इसलिए अधिक संख्या में मजदूर मौजूद नहीं थे.
बता दें कि ये शिपयार्ड केरल के तटीय शहर कोच्चि में स्थित है. यह देश का सबसे बड़ा शिपयार्ड है. यहां शिप से ले जाए जाने वाले तेल टैंकर्स, भारतीय नौ सेना के एयरक्राफ्ट कैरियर्स का निर्माण और मरम्मत कार्य होता है.